Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ALP Recruitment Exam 2024 : तकनीकी समस्याओं के चलते RRB की असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा रद, अब दोबारा होगी परीक्षा

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 02:59 PM (IST)

    आरआरबी प्रयागराज ने असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 की कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा तकनीकी दिक्कतों के कारण रद कर दी है। 15 जुलाई को हुई परीक्षा में कुछ उम्मीदवारों को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। आरआरबी प्रयागराज के चेयरमैन ने बताया कि प्रभावित उम्मीदवारों के लिए नई परीक्षा जल्द आयोजित की जाएगी।

    Hero Image
    आरआरबी प्रयागराज की एएलपी परीक्षा 2024 रद हो गई है। प्रभावित उम्मीदवारों के लिए पुनः परीक्षा होगी।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) प्रयागराज ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2024 की कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (CBAT) को तकनीकी समस्याओं के कारण रद कर दिया है। यह परीक्षा 15 जुलाई 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें कुछ उम्मीदवारों को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। अब प्रभावित उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा दोबारा यानी फिर से आयोजित की जाएगी। आरआरबी ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसमें उम्मीदवारों को आवश्यक जानकारी और दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरआरबी प्रयागराज के चेयरमैन अभिजीत सिंह ने बताया कि जिन उम्मीदवारों की परीक्षा तकनीकी कारणों से प्रभावित हुई थी, उनके लिए नई परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लागिन पेज के माध्यम से यह जांच करें कि क्या उनकी परीक्षा पुनर्निर्धारित की गई है। यह लागिन पेज जल्द ही आरआरबी की वेबसाइट पर सक्रिय होगा। इसके अलावा, प्रभावित उम्मीदवारों को ईमेल के जरिए भी सूचित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा पहले रद्द या पुनर्निर्धारित घोषित की गई थी, उन्हें भी इस नई परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।

    पुनर्निर्धारित परीक्षा की तारीख और समय की जानकारी जल्द ही अधिसूचित की जाएगी। परीक्षा शहर और ई-काल लेटर डाउनलोड करने के लिए भी यही लागिन लिंक उपयोग में लाया जाएगा। यह भर्ती प्रक्रिया रेलवे में 18,799 सहायक लोको पायलट पदों को भरने के लिए शुरू की गई है, जो रेलवे के विभिन्न जोनों में नियुक्ति के लिए महत्वपूर्ण है।

    उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स जांचते रहें और किसी भी तरह की अफवाहों या अनधिकृत सूचनाओं पर ध्यान न दें। यह कदम निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, ताकि सभी पात्र उम्मीदवारों को समान अवसर मिल सके।

    हंगामे की भेंट चढ़ गई थी परीक्षा 

    रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) प्रयागराज की असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) भर्ती 2024 परीक्षा (साइको टेस्ट) 15 जुलाई को हुई थी जो हंगामे की भेंट चढ़ गई। कई परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने कंप्यूटर बंद होने व सर्वर की समस्या पर जमकर हंगामा काटा था। इससे झूंसी स्थित सुनीता सिंह महाविद्यालय में द्वितीय पाली की परीक्षा रद करनी पड़ी और बोर्ड ने दोबारा परीक्षा कराने की नोटिस जारी कर दी।

    हालांकि फाफामऊ में श्रीगणेश कालेज और झलवा में ज्ञानोदय टेक्निकल इंस्टीट्यूट पर भी इसी समस्या को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया लेकिन वहां प्रतियोगियों को राहत नहीं मिल सकी थी। इसके अलावा भी कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने सर्वर की समस्या पर शिकायत की है।

    आरआरबी ने 18799 पदों पर एएलपी भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इसमें आरआरबी प्रयागराज द्वारा 847 पदों पर भर्ती की जानी है। इसका सीबीटी वन (कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट -वन) नवंबर 2024 और सीबीटू यानी मेंस परीक्षा दो व छह मई 2024 को हुई थी। सीबीटी वन में पद के सापेक्ष 15 गुना और सीबीटी टू में पद के सापेक्ष आठ गुना अभ्यर्थी पास किए गए थे। इनका ही 15 जुलाई को साइको टेस्ट (सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट ) हो रहा था।

    आरआरबी प्रयागराज के तहत लगभग 6,500 अभ्यर्थी साइको टेस्ट में शामिल हो रहे थे और इसी दौरान परीक्षा केंद्रों पर सर्वर की समस्या को लेकर खूब हंगामा हुआ। झूंसी के अंदावा स्थित सुनीता सिंह सीता सिंह महिला महाविद्यालय में पहली पाली की परीक्षा के दौरान सर्वर की समस्या से अभ्यर्थी परेशान हुए तो वह परीक्षा खत्म होने के बाद बाहर निकलने को तैयार नहीं थे। हंगामा बढ़ा तो बोर्ड को सूचना दी गई। सर्वर और प्रदर्शन को लेकर यहां द्वितीय पाली की परीक्षा रद कर उसे पुन: कराए जाने की सूचना जारी कर दी गई, जिसके बाद अभ्यर्थी शांत हुए।

    वहीं, ज्ञानोदय टेक्निकल इंस्टीट्यूट झलवा पर परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी महेश सिंह, शुभम पांडेय, उज्ज्वल मिश्रा, शशांक कुमार पटेल, आवेश कुमार मौर्य, अजय प्रताप यादव, शिवम पटेल, श्याम कुमार पाल, अनीश सत्यवादी आदि ने बताया कि साइको में सबसे पहले मेमोरी टेस्ट आता है। इसमें टेस्ट स्क्रीन और मेमोरी स्क्रीन दो थी, जिसमें मेमोरी स्क्रीन के दो मिनट के अंतराल के बाद स्क्रीन फ्रीज हो गई, लेकिन टेस्ट स्क्रीन नहीं खुला।

    परेशान अभ्यर्थियों ने परीक्षक को बुलाया तो सिस्टम लाक कर कंप्यूटर रीस्टार्ट किया गया। 10 मिनट बाद जब कंप्यूटर पर टेस्ट स्क्रीन खुली तो मेमोरी स्क्रीन आई ही नहीं। अभ्यर्थियों को सीधे उत्तर देने को कहा गया। इससे हंगामा बढ़ गया।

    अभ्यर्थियों ने आरआरबी केंद्र सूबेदारगंज, एनसीआर मुख्यालय सूबेदारगंज पहुंच कर प्रर्थना पत्र देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। इस बारे में आरआरबी प्रयागराज के चेयरमैन अभिजीत सिंह से बात करने की कोशिश की गई। उन्हें तीन बार फोन किया गया, वाट्सएप व मोबाइल पर साधारण मैसेज भेजे गए, लेकिन उन्होंने उसका कोई जवाब नहीं दिया।

    परीक्षा केंद्र पर अव्यवस्थाओं पर भड़के अभ्यर्थी

    फाफामऊ स्थित श्रीगणेश कालेज आफ आइटी मैनेजमेंट में परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने अव्यवस्था को लेकर जमकर नारेबाजी की। सूचना पहुंची पुलिस नारेबाजी कर रहे अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय सुबह सात बजे था, लेकिन प्रवेश आठ बजे दिया गया। कंप्यूटर पर टेस्ट पेपर खुलने के बाद अचानक कंप्यूटर 10 मिनट के लिए बंद हो गया। इसके अलावा माउस काम नहीं कर रहा था। अभ्यर्थियों ने अव्यवस्थाओं को लेकर परीक्षा निरस्त कने की मांग की। वहीं, कालेज प्रशासन परीक्षा कराने पर अड़ा रहा। फाफामऊ थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह और आरपीएफ के अधिकारियों ने आक्रोशित अभ्यर्थियों से मानमनौव्ल कर किसी तरह परीक्षा दिलाई थी।