RPF SI Bharti 2024 : शार्टलिस्ट अभ्यर्थियों को मनचाही पोस्टिंग का मौका, करें आनलाइन आवेदन, ईमेल आवेदन प्रक्रिया भी जान लें
RPF SI Bharti 2024 आरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों को मनचाहे जोन में नियुक्ति का अवसर मिलेगा। आरआरबी ने 452 पदों के लिए शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों से उनकी वरीयताएँ मांगी हैं। 66 महिलाओं और 384 पुरुषों का चयन हुआ है। अभ्यर्थियों को अपनी वरीयताएं एक सप्ताह के भीतर ईमेल के माध्यम से भेजनी होंगी।

जागरण संवादददाता, प्रयागराज। RPF SI Bharti 2024 वर्ष 2024 में शुरू हुई RPF में सब-इंस्पेक्टर (SI) की भर्ती के लिए शार्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों को उनके मनचाहे जोन में नियुक्ति मिल जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपनी वरीयता भेजनी होगी कि वह किस जोन में नौकरी करना चाहते हैं।
RPF SI Bharti 2024 RRB ने 452 पदों के लिए शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों से वरीयता स्थल के लिए आवेदन भरने को कहा है। सात दिनों के भीतर यह फार्म अभ्यर्थियों को भरना होगा। RRB ने शार्ट लिस्ट उम्मीदवारों की सूची भी जारी की है। इसमें 66 महिला व 384 पुरुषों का चयन हुआ है और उनका अभिलेखीय सत्यापन व मेडिकल किया जाना है।
17 जोन के वरीयता के क्रम में रखना है। जैसे कोई NCR प्रयागराज में पोस्टिंग चाहता है तो उसे वह वरीयता सूची में नंबर एक पर रखेगा। इसमें सेंट्रल रेलवे मुंबई, ईस्टर्न रेलवे कोलकाता, ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर, ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर, नार्दर्न रेलवे नई दिल्ली, नार्थ ईस्टर्न रेलवे गोरखपुर, नार्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे गुवाहाटी, नार्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर, रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSF), साउदर्न रेलवे चेन्नई, साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद, साउथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर, साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली, वेस्टर्न रेलवे मुंबई, वेस्ट सेंट्रल रेलवे जबलपुर जोन शामिल हैं।
RPF SI Bharti 2024 अभ्यर्थियों को फार्म में अपना नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, कैटेगरी भरनी होगी और हस्ताक्षर कर फार्म digrt@rb.railnet.gov.in पर ईमेल करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।