Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माघ मेले की तैयारियों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को परखने प्रयागराज पहुंची डीजी RPF

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:55 AM (IST)

    रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की महानिदेशक सोनाली मिश्रा बुधवार को मगध एक्सप्रेस से प्रयागराज पहुंचीं। उन्होंने प्रयागराज जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट और कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। दोपहर में मंडल सभागार में सुरक्षा सम्मेलन में आरपीएफ गतिविधियों और माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा करेंगी। डीजी सूबेदारगंज में नवनिर्मित आरपीएफ पोस्ट का उद्घाटन भी करेंगी और डीएफसीसीआईएल के ओसीसी का निरीक्षण करेंगी।

    Hero Image
    सुरक्षा व्यवस्था को परखने प्रयागराज पहुंची डीजी RPF

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की महानिदेशक (डीजी)सोनाली मिश्रा बुधवार की सुबह मगध एक्सप्रेस से प्रयागराज पहुंचीं। सबसे पहले उन्होंने प्रयागराज जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट, कंट्रोल रूम, और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

    अब दोपहर में एक बजे से मंडल सभागार में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में वह बीते वर्ष की आरपीएफ गतिविधियों और माघ मेला के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगी।

    डीजी सूबेदारगंज में नवनिर्मित आरपीएफ पोस्ट का उद्घाटन भी करेंगी और डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) के आपरेशन कंट्रोल सेंटर (ओसीसी) का निरीक्षण करेंगी।

    देर शाम तक वह प्रयागराज में रहेंगी और विभिन्न सुरक्षा पहलुओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद नई दिल्ली के लिए ट्रेन से रवाना होंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner