माघ मेले की तैयारियों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को परखने प्रयागराज पहुंची डीजी RPF
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की महानिदेशक सोनाली मिश्रा बुधवार को मगध एक्सप्रेस से प्रयागराज पहुंचीं। उन्होंने प्रयागराज जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट और कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। दोपहर में मंडल सभागार में सुरक्षा सम्मेलन में आरपीएफ गतिविधियों और माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा करेंगी। डीजी सूबेदारगंज में नवनिर्मित आरपीएफ पोस्ट का उद्घाटन भी करेंगी और डीएफसीसीआईएल के ओसीसी का निरीक्षण करेंगी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की महानिदेशक (डीजी)सोनाली मिश्रा बुधवार की सुबह मगध एक्सप्रेस से प्रयागराज पहुंचीं। सबसे पहले उन्होंने प्रयागराज जंक्शन पर आरपीएफ पोस्ट, कंट्रोल रूम, और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।
अब दोपहर में एक बजे से मंडल सभागार में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में वह बीते वर्ष की आरपीएफ गतिविधियों और माघ मेला के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगी।
डीजी सूबेदारगंज में नवनिर्मित आरपीएफ पोस्ट का उद्घाटन भी करेंगी और डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) के आपरेशन कंट्रोल सेंटर (ओसीसी) का निरीक्षण करेंगी।
देर शाम तक वह प्रयागराज में रहेंगी और विभिन्न सुरक्षा पहलुओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद नई दिल्ली के लिए ट्रेन से रवाना होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।