Rojgar Mela 2023: युवाओं के लिए गोल्डन चांस, काशी में आज लगेगा रोजगार मेला; तुरंत मिलेगा ऑफर लेटर
Rojgar Mela 2023 यूपी के वाराणसी में आज बृहद काशी सांसद रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित इस मेले में वाराणसी के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की योजना है। बता दें इसमें रोजगार पाए हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। ऐसे में युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।

ऑनलाइन डेस्क, वाराणसी। वाराणसी में आज बृहद काशी सांसद रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित इस मेले में वाराणसी के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की योजना है।
वितरित होंगे नियुक्ति पत्र
आज वाराणसी के जिला राइफल क्लब में रोजगार मेला के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि जिस तरह से काशी में काशी सांस्कृतिक महोत्सव और काशी खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया, उसी तरीके से काशी में आज को सांसद रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें रोजगार पाए हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।