Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janmashtami: कन्हैया के जन्म पर अष्टमी तिथि-रोहिणी नक्षत्र, इस बार जन्‍माष्‍टमी पर बन रहा गजब संयोग

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 02:20 PM (IST)

    Krishna janmashtami भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 26 अगस्त को मनाई जाएगी जो भाद्र कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को अर्धरात्रि में रोहिणी नक्षत्र व वृष राशि का संयोग मिल रहा है। यह संयोग द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय भी था। जन्माष्टमी पर्व घर में बालक के जन्म की तरह मंगल गीत-सोहर गायन आदि के साथ मनाना चाहिए।

    Hero Image
    26 अगस्त को मध्यरात्रि में अष्टमी तिथि पर मनेगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भाद्र कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाएगी। अबकी 26 अगस्त को अष्टमी तिथि, अर्धरात्रि में रोहिणी नक्षत्र व वृष राशि का संयोग मिल रहा है। द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर यही नक्षत्र व राशि का संचरण था। ये अनंत पुण्य फलदायी और सर्वपापहारी माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योतिर्विद आचार्य देवेंद्र प्रसाद त्रिपाठी के अनुसार 26 अगस्त की सुबह 8.20 बजे अष्टमी तिथि लग जाएगी। जो 27 अगस्त की सुबह 6.34 बजे तक रहेगी। वहीं, रात 9.10 बजे तक कृतिका नक्षत्र रात 9.10 बजे तक है। रात 9.11 बजे से रोहिणी नक्षत्र लग जाएगी। ऐसे में जन्माष्टमी पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा। वहीं, उदय व्यापिनी नक्षत्र को मानने वाले साधु-संत 27 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मनाएंगे।

    पाराशर ज्योतिष संस्थान के निदेशक आचार्य विद्याकांत पांडेय बताते हैं कि यह सुखद व पुण्यदायी संयोग है कि इस बार अष्टमी निशीथव्यापिनी प्राप्त हो रही है। इससे भी पुण्यदायी यह कि अर्धरात्रि में अष्टमी के साथ रोहिणी नक्षत्र व वृष राशि भी रहेगी।

    इसे भी पढ़ें-अब A1-A2 के नाम से नहीं बिकेगा दूध, घी और मक्खन, FSSAI ने जारी किया आदेश

    यही अद्भुत पल था जब श्रीकृष्ण ने अवतार लिया था। प्रभु श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव घर में बालक के जन्म की तरह मंगल गीत-सोहर गायन आदि के साथ मनाना चाहिए। झांकी आदि सजानी चाहिए। माखन का भोग लगाना चाहिए। यह सर्वमान्य व पापग्न व्रत बाल, कुमार, युवा, वृद्ध सभी अवस्थाओं वाले नर-नारियों को करना चाहिए।

    इसे भी पढ़ें-मानक से आगे निकले अगस्त में वर्षा वाले दिन, धोखा दे गया मानसून

    इससे अनेकानेक पापों की निवृत्ति और सुखादि की वृद्धि होती है। प्रभु का रात्रि में जन्मोत्सव मनाने के साथ जागरण व भजन आदि करना चाहिए। इस व्रत को करने से पुत्र, धन, ऐश्वर्य समेत समस्त कामनाएं पूरी होती हैं।