Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दो गंभीर घायल; एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तीनों

    Updated: Wed, 26 Nov 2025 04:44 PM (IST)

    प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कोहड़ार पुलिस चौकी अंतर्गत कोरांव रोड पर डाबर पुलिया के पास रात करीब 12 बजे हुआ। तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।

    Hero Image

    संवाद सूत्र, कोहड़ार। मेजा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कोहड़ार पुलिस चौकी अंतर्गत कोरांव रोड पर डाबर पुलिया के पास रात करीब 12 बजे हुआ। तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों की सूचना पर कोहड़ार चौकी प्रभारी अनुज राय मौके पर पहुंचे। उन्होंने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। कोरांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरो स्थित खिलाड़ी का पूरा निवासी 40 वर्षीय राजेश आदिवासी पुत्र हरिदास राजेश मदरहा गांव में अपनी रिश्तेदारी में गए थे।

    रात में वह मदरहा निवासी पवन आदिवासी पुत्र सरजू और मौजी लाल के साथ अपने घर सिकरो लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई। पुलिस ने स्वजनों को घटना की सूचना दी। स्वजनों के पहुंचने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल प्रयागराज भेज दिया गया।

    मृतक राजेश अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्रियां और एक 10 वर्षीय पुत्र शिवराज छोड़ गए हैं। पत्नी सहित बेटे और बेटियों का रो -रो कर बुरा हाल है।