RO ARO Exam : आरओ-एआरओ परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, आन डिमांड बसों की भी मिलेगी सुविधा
UPPSC की समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की परीक्षा 27 जुलाई को होगी। रेलवे बनारस-प्रयागराज-कानपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाएगा जो विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी। रोडवेज छात्रों की मांग पर अतिरिक्त बसें चलाएगा इस व्यवस्था से छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित होने जा रही है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे और रोडवेज ने विशेष व्यवस्था की है। रेलवे जहां विशेष ट्रेन चलाएगा, वहीं रोडवेज आन डिमांड बसों का संचालन करगा।
उत्तर मध्य रेलवे ने बनारस-प्रयागराज रामबाग-कानपुर सेंट्रल के बीच विशेष ट्रेन चलाने के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। ट्रेन नंबर 05187 बनारस-कानपुर सेंट्रल परीक्षा विशेष ट्रेन 26 जुलाई को शाम 6 बजे बनारस से रवाना होगी। यह ट्रेन हरदत्तपुर (6:12 बजे), राजातालाब (6:20 बजे), माधोसिंह (6:40 बजे), ज्ञानपुर रोड (7:00 बजे), हंडिया खास (7:25 बजे), झूंसी (8:10 बजे), प्रयागराज रामबाग (8:32 बजे), प्रयागराज जंक्शन (8:52 बजे), और फतेहपुर (10:15 बजे) से गुजरते हुए रात 11:40 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन आठ मेमू रेक के साथ संचालित होगी। रेलवे ने खाली रेक को वापसी में भी परीक्षा विशेष ट्रेन के रूप में चलाने की योजना बनाई है।
इसके साथ ही, रोडवेज ने भी अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र सिंह ने बताया कि छात्रों की मांग के आधार पर बसों का संचालन किया जाएगा। जिन रूटों पर अधिक भीड़ होगी, वहां अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। यह व्यवस्था अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक समय पर पहुंचाने में मदद करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।