Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways : दिल्ली-हावड़ा रूट पर 16 जुलाई तक यात्रियों की परेशानी, आधे घंटे रुकेगीं नौ ट्रेनें, देखें विवरण

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 05:34 PM (IST)

    Indian Railways प्रयागराज-कानपुर रेलखंड पर स्थित कनवार स्टेशन यार्ड में रीमाडलिंग का कार्य की कवायद चल रही है। इसके चलते 10 से 16 जुलाई तक दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर चलने वाली नौ प्रमुख ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। ये ट्रेनें फतेहपुर और प्रयागराज के बीच में इन दिनों तक आधा घंटा रुकेंगी।

    Hero Image
    प्रयागराज-कानपुर रेलखंड पर कनवार स्टेशन यार्ड में रीमॉडलिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनें विलंबित रहेंगी।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। यदि आप दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज-कानपुर रेलखंड पर कनवार स्टेशन यार्ड में रीमाडलिंग कार्य के कारण 10 से 16 जुलाई तक नौ प्रमुख ट्रेनों को फतेहपुर और प्रयागराज के बीच 20 से 40 मिनट तक रोका जाएगा। इस वजह से यात्रियों को अपनी यात्रा में देरी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने यात्रियों से अपनी ट्रेनों की स्थिति जांचने और यात्रा की योजना पहले से बनाने की अपील की है, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रीमाडलिंग कार्य का उद्देश्य कनवार स्टेशन की कार्यक्षमता बढ़ाना और रेलवे के आधारभूत ढांचे को और मजबूत करना है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्य स्टेशन पर ट्रेनों के संचालन को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए जरूरी है। हालांकि, इस दौरान यात्रियों को कुछ असुविधा हो सकती है। प्रभावित ट्रेनों में बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस, आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस, और आनंद विहार-बनारस एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।

    विशेष रूप से, गाड़ी संख्या 22308-12308 बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 10 से 16 जुलाई तक प्रतिदिन 20 से 30 मिनट तक रोका जाएगा। वहीं, 12816 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस को 10, 14 और 16 जुलाई को 20 से 40 मिनट तक ठहराया जाएगा। इसी तरह, 12506 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 10 से 15 जुलाई तक 30 मिनट और 16 जुलाई को 40 मिनट तक रुकेगी। 22806 आनंद विहार टर्मिनल-बनारस एक्सप्रेस 10 और 14 जुलाई को फतेहपुर-खागा के बीच 30 मिनट तक रोकी जाएगी। इसके अलावा, 12826 आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस (10 और 16 जुलाई), 12324 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (10 जुलाई), 12488 आनंद विहार-जोगबनी एक्सप्रेस (16 जुलाई), और 12312 नेताजी एक्सप्रेस (16 जुलाई) को भी 20 से 30 मिनट तक रोका जाएगा।

    रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों के अपडेटेड समय की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त करें। यह कार्य भविष्य में बेहतर रेल सेवाएं प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण है, और रेलवे ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है। इस रीमाडलिंग से कनवार स्टेशन की क्षमता बढ़ेगी, जिससे इस व्यस्त रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन अधिक कुशल और सुरक्षित होगा।