Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुल‍िया बदलकर संगम स्‍नान करने Maha Kumbh पहुंचे Remo D'Souza, जान से मारने की म‍िली धमकी पर बोले- 'महादेव मेरे साथ हैं'

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 12:26 PM (IST)

    बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा शनिवार को महाकुंभ पहुंचे। रेमो ड‍िसूजा ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीड‍ियो भी शेयर क‍िया है जो ...और पढ़ें

    Hero Image
    संगम स्‍नान करने Maha Kumbh पहुंचे Remo D'Souza।

    ड‍िज‍िटल डेस्‍क, प्रयागराज। Maha Kumbh 2025 में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वे संगम में डुबकी लगा चुके हैं। बीते द‍िनों क्र‍िकेटर सुरेश रैना, स‍िंगर गुरु रंधावा, एक्‍टर अनुपम खेर से लेकर कई बड़ी हस्‍त‍ियों ने संगम में आस्‍था की डुबकी लगाई थी। इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी शनिवार को महाकुंभ पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेमो ड‍िसूजा ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीड‍ियो भी शेयर क‍िया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में हाथ जोड़ने और दिल वाला इमोजी बनाया है। वीड‍ियो में साफ देखा जा सकता है क‍ि रेमो ने काले कपड़े से अपने चेहरे को ढक कर रखा है। जिसके कारण उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा।

    संगम घाट पर मह‍िला ने पहचाना

    हालांकि, संगम किनारे सीढ़ियों से गुजरते वक्त एक महिला ने उन्हें पहचान लिया। महिला ने रेमो डिसूजा को रोकने की कोश‍िश की लेकिन वह आगे की ओर बढ़ गए। हालांकि इसके बाद रेमो के कई फोटोज और वीड‍ियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

    पत्‍नी और बच्‍चों संग महाकुंभ पहुंचे थे रेमाे

    बताया जा रहा है क‍ि शन‍िवार को रेमो ड‍िसूजा अपनी पत्‍नी लिजेल और बच्‍चों के साथ संगम नगरी पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने आस्‍था की डुबकी भी लगाई। साथ ही नाव की सवारी भी की। इस दौरान कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने पक्षियों को नमकीन खिलाई। इसके बाद वह स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज से भी म‍िलने पहुंचे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza)

    सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा वीड‍ियो

    उन्‍होंने प्रवचन भी सुना। रेमो का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर‍ हुआ है जिसमें वह ध्यान लगाते और आध्यात्मिक अनुभव लेते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीड‍ियो में साफ देखा जा सकता है क‍ि रेमो महाकुंभ पर‍िसर में काले कपड़े पहने, कंधे पर बैग टांगे और काले शॉल से अपना चेहरा छिपाए घूमते नजर आ रहे हैं।

    रेमो ने मीड‍िया से की बातचीत

    उन्‍हें कभी संगम घाट पर स्‍नान करते हुए तो कभी ध्यान लगाते हुए और कभी भीड़ के बीच पैदल चलते देखा जा सकता है। पत्नी लिजेल भी साथ में हैं। आपको बता दें क‍ि रेमाे के इस पहनावे ने उनके फैंस काे काफी हैरान कर द‍िया है। फैंस उनके वीड‍ियो पर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। रेमो ने मीडिया से भी बातचीत की।

    जान से मारने की म‍िली थी धमकी

    इस दौरान उन्‍होंने कहा क‍ि 'भोलेनाथ और मेरे फैंस हमेशा मेरे साथ हैं, तो मुझे किसी चीज़ का डर नहीं है। मुझे कुछ नहीं होगा।' गौरतलब है क‍ि कुछ द‍िन पहले रेमो को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस पर मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल किए थे।

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh पहुंचे पंड‍ित धीरेंद्र शास्त्री, संगम में लगाई डुबकी; बोले- साधु-संतों के दर्शन का म‍िला सौभाग्‍य

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: बजरंगबली के भक्‍त क्रिकेटर सुरैश रैना ने संगम में लगाई आस्‍था की डुबकी, यूपी को बताया 'कर्मभूमि‍'