Recruitment in Education Department : पीजीटी के एक पद पर 744 दावेदार, 624 पदों के लिए होगी परीक्षा
Recruitment in UP Education Department For PGT आयोग अपने गठन के करीब 15 महीने बाद यह परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। 13 दिन बाद परीक्षा का आयोजन होना है लेकिन आयोग ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि परीक्षा मंडल मुख्यालय के जिलों में होगी या जनपद स्तर पर होगी।

राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा वर्ष 2022 में लिए गए प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) भर्ती के आवेदनों के क्रम में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग 18 और 19 जून को परीक्षा कराएगा।
624 पदों के लिए 4.64 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। इस तरह एक पद के लिए 744 दावेदार हैं। परीक्षा के आयोजन के लिए जिलाधिकारियों के माध्यम से परीक्षा केंद्रों की सूची शिक्षा सेवा चयन आयोग को मिल गई है। अगले सप्ताह आयोग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र के जिलों के नाम जारी करेगा।
इस भर्ती के लिए आवेदन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने आवेदन लिया था, लेकिन परीक्षा नहीं करा सका। अब यह परीक्षा उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को करानी है। आयोग अपने गठन के करीब 15 महीने बाद यह परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। 13 दिन बाद परीक्षा का आयोजन होना है, लेकिन आयोग ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि परीक्षा मंडल मुख्यालय के जिलों में होगी या जनपद स्तर पर होगी।
हालांकि परीक्षार्थियों की अधिक संख्या के कारण मंडल मुख्यालय के अलावा कुछ जिलों में भी केंद्र बनाए जा सकते हैं। फिलहाल, आयोग की ओर से स्थिति स्पष्ट नहीं किए जाने से अभ्यर्थी उलझन में हैं। परीक्षा के आयोजन की तैयारी में जुटा आयोग अगले सप्ताह परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र के जिले का नाम जारी करेगा, ताकि परीक्षार्थी उसी अनुरूप संबंधित जिले में जाने और रुकने आदि की व्यवस्था कर सकें। परीक्षा से करीब चार दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।