Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर टूटा रिकॉर्ड! एक ही दिन में प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचे इतने विमान, अब सोचिए कितनी होगी भीड़

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 07:11 PM (IST)

    प्रयागराज एयरपोर्ट ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 18 फरवरी को पहली बार एक ही दिन में 204 विमानों का आवागमन हुआ जिसमें 86 चार्टर और 118 यात्री विमान शामिल रहे। इससे पहले 16 फरवरी को 20297 यात्रियों के आवागमन का रिकॉर्ड बना था। महाकुंभ के दौरान एयरपोर्ट लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। 17 फरवरी को चार्टर विमानों के आवागमन का भी सर्वाधिक 86 उड़ानों का कीर्तिमान बना।

    Hero Image
    एयरपोर्ट पर विमानों के आवागमन का दोहरा शतक - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर।  प्रयागराज एयरपोर्ट की धमाकेदार बल्लेबाजी जारी है। पहले अर्धशतक, फिर शतक और अब विमानों के आवागमन की संख्या का दोहरा शतक भी एयरपोर्ट ने लगा दिया है। देश के शीर्ष 20 एयरपोर्ट में शामिल हो चुके प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहली बार एक ही दिन में 204 विमानों का आवागमन हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें 86 चार्टर जबकि 118 समय सारिणी के अनुसार आए यात्री विमान शामिल हैं। एक दिन पहले ही 16 फरवरी को प्रयागराज एयरपोर्ट ने 20 हजार से अधिक यात्रियों के आवागमन की जादुई संख्या को भी पार कर लिया था। अब उसी अनुक्रम में 200 विमानों के आवागमन का आंकड़ा भी पार हो गया है।

    18 फरवरी को एयरपोर्ट प्रशासन ने विमानों और यात्रियों के आवागमन का आंकड़ा सार्वजनिक किया। जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि एयरपोर्ट पर अब दो बड़े कीर्तिमान बन गए हैं, जो लंबे समय तक टिकने वाले हैं। इसमें पहला कीर्तिमान एक ही दिन में 20,297 यात्रियों का आवागमन और दूसरा 204 विमानों का है।

    महाकुंभ शुरू होने के बाद यह 16 वां ऐसा मौका है, जब प्रयागराज एयरपोर्ट ने अपने ही पुराने कीर्तिमानों को बौना साबित कर दिया है। अगर औसत देखें तो हर दूसरे दिन प्रयागराज एयरपोर्ट पर एक नया कीर्तिमान स्थापित हो रहा है और उसके टूटने का क्रम भी लगातार जारी है। प्रयागराज एयरपोर्ट पर सोमवार को 86 चार्टर आए-गए।

    44 चार्टर से 139 विशिष्ट यात्री आए और 42 चार्टर से 296 विशिष्ट यात्री रवाना हुए। सोमवार को समय सारिणी के अनुक्रम में इंडिगो की सर्वाधिक 19, एलाइंस एयर की पांच, अकासा एयर की चार, स्पाइस जेट की 17 व एयर इंडिया की 14 उड़ानें शामिल रहीं। इतनी ही विमान यहां लैंड भी हुए। कुल 9,676 यात्री प्रयागराज आए, जबकि 9,995 यात्री यहां से रवाना हुए।

    छह फरवरी के बाद से अप्रत्याशित भीड

    प्रयागराज एयरपोर्ट पर सात फरवरी के बाद से अप्रत्याशित भीड़ बढ़ती हुई नजर आ रही है। सात फरवरी को पहली बार विमानों के आवागमन का आंकड़ा 100 को पार करके 111 हुआ था और 12717 यात्रियों का आवागमन हुआ था।

    इसके बाद आठ फरवरी को 138 विमान व 13303 यात्री, 10 फरवरी को 13915 यात्री, 11 फरवरी को 157 विमान व 13963 यात्री, 13 फरवरी को 151 विमान से 16310 यात्री, 15 फरवरी को 189 विमान से 19,822 यात्री और 16 फरवरी को 178 विमानों से 20,297 यात्रियों का आवागमन हुआ था।

    चार्टर विमानों के आवागमन का भी नया कीर्तिमान

    प्रयागराज एयरपोर्ट पर महाकुंभ की शुरुआत के साथ चार्टर विमानों की संख्या में खूब वृद्धि हुई। फलस्वरूप 17 फरवरी को अब तक के सर्वाधिक 86 चार्टर के आवागमन का कीर्तिमान बन गया है। इससे कुल 435 यात्रियों का आवागमन हुआ है। यानी विशिष्ट यात्रियों और चार्टर विमानों दोनों के आवागमन का सर्वोच्च आंकड़ा भी एयरपोर्ट ने छू लिया है।

    इससे पहले प्रयागराज एयरपोर्ट पर सात फरवरी को 37 चार्टर व 229 विशिष्ट यात्री, आठ फरवरी को 60 चार्टर व 356 विशिष्ट यात्री, 11 फरवरी को 71 चार्टर व 429 विशिष्ट यात्री व 14 फरवरी को 76 चार्टर व 318 विशिष्ट यात्री के आवागमन का कीर्तिमान बना था।