Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 हजार पाने वाले ने 10 मिनट में आउट करवाया था पेपर, बिशप जॉनसन स्कूल के प्राइवेट कर्मी ने उगले राज

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 12:05 AM (IST)

    बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज में परीक्षा का काम देखने वाले अर्पित विनीत को एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित होने पर 10 हजार रुपये मिलते थे। उसने आरओ/एआरओ परीक्षा का पेपर महज 10 मिनट में आउट करवाया था। बंडल मेडिकल रूम में ले जाने के बाद उसकी सील काटना मोबाइल पर फोटो खींचकर भेजना और फिर दोबारा पैकेट को सील करने में 10 मिनट का ही वक्त लगा था।

    Hero Image
    10 हजार पाने वाले ने 10 मिनट में आउट करवाया था पेपर।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज में परीक्षा का काम देखने वाले अर्पित विनीत को एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित होने पर 10 हजार रुपये मिलते थे। उसने आरओ/एआरओ परीक्षा का पेपर महज 10 मिनट में आउट करवाया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रश्नपत्र का बंडल मेडिकल रूम में ले जाने के बाद उसकी सील काटना, मोबाइल पर फोटो खींचकर भेजना और फिर दोबारा पैकेट को सील करने में 10 मिनट का ही वक्त लगा था। वह स्कूल में नियमित कर्मचारी नहीं था। पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ की जांच में इसका पता चला है।

    पकड़े गए आरोपियों से हुई लंबी पूछताछ

    सिविल लाइंस पुलिस इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव ने कौशांबी जेल जाकर इस मामले में पकड़े गए आरोपी डॉ. शरद पटेल, अभिषेक शुक्ला, कमलेश कुमार पाल उर्फ केके और अर्पित विनीत से लंबी पूछताछ की। इस दौरान अभियुक्तों ने पेपर लीक प्रकरण से जुड़े कई राज खोले हैं। अब सभी आरोपियों का सिविल लाइंस थाने में दर्ज मुकदमे में रिमांड बनवाया जाएगा। 

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आरओ/एआरओ परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद आयोग के सचिव अशोक कुमार की ओर से सिविल लाइंस थाने में सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, आइटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस मुकदमे में अब तक पकड़े गए 13 लोगों को अभियुक्त बनाते हुए चार का बयान अंकित किया गया है।

    यह भी पढ़ें: माफिया मुख्तार की रहस्यमयी मौत से उठा पर्दा, बिसरा रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात आई, जेल में धीमा जहर देने से…

    यह भी पढ़ें: Kannauj Lok Sabha Seat: क्या अखिलेश यादव ही कन्नौज से लड़ेंगे चुनाव! सोशल मीडिया पर दावेदारी का लेटर वायरल