Move to Jagran APP

Indian Railways: रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले, गर्मी की छुट्टियां का बनाइये प्लान, नहीं होगी सीट की किल्लत

Indian Railways Special Trains ग्रीष्मकालीन अवकाश में 62 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे। बंगाल व बिहार के लिए 15 अप्रैल से एक जुलाई तक होगा ट्रेनों का संचालन। इसके अलावा 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित विशेष ट्रेन 13 अप्रैल को पटना से रात साढ़े नौ बजे चलेगी। अगले दिन भोर में साढ़े पांच बजे प्रयागराज व अपराह्न तीन बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Published: Mon, 15 Apr 2024 10:10 PM (IST)Updated: Mon, 15 Apr 2024 10:24 PM (IST)
बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली, पटना की राह होगी आसान

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रेलवे ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विभिन्न राज्यों की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए 62 विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसमें सर्वाधिक 21 ट्रेन मुंबई के लिए चलेंगी। इसके अलावा पुणे, दिल्ली, राजस्थान को विशेष ट्रेनों से जोड़ा जाएगा। कोलकाता को भी विशेष ट्रेनों की सूची में रखा गया है। सभी ट्रेन प्रयागराज जंक्शन अथवा छिवकी पर रुकेंगी।

loksabha election banner

विशेष ट्रेनों में से अधिकांश की समय सारिणी सोमवार को जारी कर दी गई है। 15 अप्रैल से एक जुलाई तक इनका संचालन किया जाएगा। सूबेदारगंज से 04115 का संचालन प्रत्येक गुरुवार 18 अप्रैल से 27 जून की सुबह 11.15 बजे होगा। यह शुक्रवार शाम 4.15 बजे लोकमान्य तिलक पहुचेंगी।

Read Also: Ayodhya Ram Mandir: 4 दिन राम मंदिर के वीआईपी पास कैंसिल, 19 घंटे से ज्यादा रामलला के दर्शन, ये है आरती और पट खुलने का टाइम

टाइम टेबल भी किया है जारी

लोकमान्य तिलक से 04116 शुक्रवार रात 8.15 बजे चलकर रविवार सुबह 5.10 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। वहीं, प्रयागराज से आनंद विहार के लिए 04145 प्रत्येक शुक्रवार 26 अप्रैल से 31 मई तक रात 9.20 बजे चलेगी, सुबह आठ बजे आनंद विहार पहुंचेंगी।

आनंद विहार से 04146 प्रत्येक शनिवार 27 अप्रैल से एक जून सुबह 9.30 बजे होगा। यह ट्रेन शाम 7.20 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। 09012 मालदा टाउन से 15 अप्रैल को चलेगी और अगले दिन शाम 6.50 बजे छिवकी पहुंचेगी। वहीं, 09043-09044 भागलपुर से 15 अप्रैल को चलेगी।

05293-05294 मुजफ्फरपुर से प्रत्येक मंगलवार को 23 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी। जबकि सिकंदराबाद से प्रत्येक गुरुवार को 25 अप्रैल से 27 जून तक इसका संचालन होगा। वहीं, 03227-03228 का संचालन आरा से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को 15 से 19 अप्रैल तक और फिर 29 अप्रैल से 28 जून तक होगा। वापसी में आनंद विहार से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को 16 से 20 अप्रैल तक और फिर 30 अप्रैल से 29 जून तक होगा।

Read Also: 18 अप्रैल को बनाइये आगरा का प्रोग्राम, मिल रहा है बेहतरीन ऑफर, ताजमहल-आगरा फोर्ट सहित सभी स्मारक देखिए फ्री

03257-03258 दानापुर से 14 व 28 अप्रैल को व पांच मई से 30 जून तक चलेगी। जबकि आनंद विहार से 15 व 29 अप्रैल को व छह मई से एक जुलाई तक संचालन होगा।

02391-02392 पटना से प्रत्येक शनिवार को चलेगी। यह 27 अप्रैल के साथ ही चार मई से 29 जून तक, जबकि आनंद विहार से 14, 28 अप्रैल के अलावा पांच मई से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।

03255-03256 पटना से 18 अप्रैल को व 28 अप्रैल से 30 जून को रविवार व गुरुवार तक चलाई जाएगी। वापसी में आनंद विहार से प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को 15, 19 अप्रैल व 29 अप्रैल से एक जुलाई तक संचालन होगा।

पटना से गाड़ी संख्या 0235115 अप्रैल से 20 अप्रैल व 27 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। वापसी में आनंद विहार से 02352 का संचालन 16 से 21 अप्रैल व 28 अप्रैल से एक जुलाई तक होगा।

03635 गया से 15 से 20 अप्रैल व 27 से 30 जून तक व वापसी में 03636 आनंद विहार से 16 से 21 अप्रैल व 28 अप्रैल से एक जुलाई तक होगा।

छपरा से पनवेल के बीच 05193 प्रत्येक गुरुवार को 18 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी। वापसी में पनवेल से 05194 प्रत्येक शुक्रवार 19 अप्रैल से 28 जून तक संचालित होगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.