Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Railway Reservation List: रेलवे ने आरक्षण सूची जारी करने के नियम में फिर किया बदलाव, इस टाइम तक बन जाएगा चार्ट

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 08:11 PM (IST)

    रेलवे ने आरक्षण सूची जारी करने के नियम में बदलाव किया है। सुबह से दोपहर तक की ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट रात नौ बजे तक और बाकी ट्रेनों का चार्ट आठ घंटे पहले बनेगा। यह नियम 2 जुलाई से पूरे देश में लागू हो गया है। प्रयागराज हमसफर को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया था लेकिन यात्रियों के नकारने के बाद बोर्ड ने यह फैसला लिया।

    Hero Image
    रेलवे ने आरक्षण सूची जारी करने के नियम में फिर किया बदलाव

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रेलवे ने आरक्षण सूची जारी करने के नियम में बदलाव कर दिया है। सुबह से दोपहर तक की ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट रात नौ बजे तक व अन्य ट्रेनों का चार्ट आठ घंटे पहले बनेगा। दो जुलाई से यह बदलाव एक साथ पूरे देश में लागू हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए रेलवे बोर्ड के निदेशक (यात्री विपणन/समन्वय) प्रवीण कुमार ने उत्तर मध्य रेलवे समेत सभी जोनल रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) को पत्र जारी कर दिया है। ट्रेनों में 24 घंटे पहले आरक्षण सूची बनाने को लेकर प्रयागराज हमसफर को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुना गया था।

    इसके बाद यात्रियों से फीडबैक लिया गया। इसमें अधिकांश यात्रियों ने इस नियम को नकार दिया। बोर्ड ने यात्रियों की प्रतिक्रिया और गहन समीक्षा के बाद अब नया नियम लागू किया है। नए निर्देशों के तहत, सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे तक प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए प्रथम आरक्षण चार्ट पिछले दिन रात नौ बजे तक तैयार किया जाएगा।

    वहीं, दोपहर दो बजे से रात 11.59 बजे तक और मध्यरात्रि 12 बजे से भोर में पांच बजे तक प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए प्रथम आरक्षण चार्ट प्रस्थान से आठ घंटे पहले तैयार होगा। द्वितीय आरक्षण चार्ट की तैयारी में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार दो घंटे पहले ही तैयार होगा।

    यह नियम रिमोट स्थानों पर चार्टिंग के लिए भी लागू होंगे। उदाहरण के तौर पर यदि कोई यात्री सुबह छह बजे प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा करना चाहता है, तो उसका प्रथम आरक्षण चार्ट पिछले दिन रात नौ बजे तक तैयार हो जाएगा, जिससे यात्रियों को अपनी सीट की स्थिति पहले से पता चल सकेगी।

    इसी तरह रात 10.10 बजे प्रस्थान करने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस का प्रथम चार्ट दोपहर 2.10 बजे तक तैयार होगा, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा प्रबंधित करने का पर्याप्त समय मिलेगा। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे के पीसीसीएम और क्रिस (सेंटर फार रेलवे इन्फार्मेशन सिस्टम) के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए हैं कि वे इस नए नियम को तत्काल प्रभाव से लागू करें।

    उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि लोगों को यात्रा करने में निश्चिंतता और अधिक बढ़े इसके लिए यह प्रविधान किया गया है। अब यात्री आठ घंटे पहले ही इस बात से आश्वस्त हो सकेंगे कि उनका टिकट आरक्षित हो गया है या नहीं, इससे उन्हें अपनी यात्रा प्लान करने में अधिक सुविधा होगी।