Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री कृपया ध्यान दें! रेलवे का नया टाइम टेबल लागू, आज से प्रयागराज से गुजरने वाली कई ट्रेनों की बढ़ी स्पीड

    रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे की नई समय सारणी लागू हो गई है। ऐसे में आज से प्रयागराज से गुजरने वाली कई ट्रेनों की गति बढ़ गई है। इसके साथ ही कुछ ट्रेन अब नए समय पर चलेगी। ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को इससे काफी सहूलियत होगी। आइए यहां जानते हैं ट्रनों की समय सारिणी...

    By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sun, 01 Oct 2023 09:35 AM (IST)
    Hero Image
    रेलवे की नई समय सारणी लागू। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रेलवे की नई समय सारिणी आज से लागू हो गई। प्रयागराज से गुजरने वाली कई ट्रेनों की गति आज से बढ़ गई है। कुछ ट्रेन अब नए समय पर चलेगी। इससे गंतव्य तक पहुंचने में समय भी कम लगेगा। उत्तर मध्य रेलवे की 37 ट्रेनों के समय में परिवर्तन हुआ है। नई 14 ट्रेनों के ठहराव की अवधि में बढ़ी है। 47 ट्रेनों का प्रायोगिक ठहराव होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है ट्रेनों का टाइम टेबल

    05169 बलिया- प्रयागराज रामबाग अब 12.25 बजे व 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ सुबह 5.30 बजे चलेगी। 15102 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस अयोध्या पहुंचने में 40 मिनट व नौचंदी लखनऊ पहुंचने में 30 मिनट कम समय लेगी। सरयू एक्सप्रेस संगम से अयोध्या पहुंचने में 25 मिनट, मनवार संगम एक्सप्रेस अयोध्या से प्रयागराज में 20 मिनट वा संगम से अयोध्या तक 15 मिनट समय कम लेगी।

    रामेश्वरम-अयोध्या श्रद्धासेतु एक्सप्रेस 15 मिनट, योगनरी ऋषिकेश 10 मिनट, बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 100 मिनट, प्रयागराज-ग्वालियर बुंदेलखंड ग्वालियर पहुंचने में 25 मिनट कम समय लेगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि शनिवार की रात 12:00 बजे से नई समय सारणी लागू हो गई है।

    यह भी पढ़ें, त्योहारों में मुश्किल हुआ घर का सफर, ट्रेनों में नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट; पूर्वांचल व बिहार के यात्री परेशान

    किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनें रहीं रद

    पंजाब में किसानों के प्रदर्शन के कारण शनिवार को भी ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा। इसके चलते उत्तर मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों के रद होने की सूचना जारी कर दी है। इसके अलावा कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया जा रहा है। जबकि कुछ ट्रेनों को अब रूट बदलकर चलाया जाएगा। पंजाब में बाढ़ की वजह से फसलों को नुकसान होने के कारण अब किसान वित्तीय पैकेज देने व एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की मांग कर रहे हैं। इस कारण से तीन दिवसीय आंदोलन का ऐलान किया गया है। किसानों के आंदोलन के कारण अमृतसर-दिल्ली ट्रैक बाधित हो गया है। इसकी वजह से अमृतसर के अलावा जम्मू आने जाने वाली ट्रेनें प्रभावित है।

    यह भी पढ़ें, लोकसभा चुनाव से पहले UP पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, तीन साल से जमे 17 इंस्पेक्टर भेजे गए बाहर, 26 गोरखपुर आए

    पंजाब की तरफ जाने वाली रेलगाड़ियां बदले हुए रूट से चलाई जा रही हैं। एक अक्टूबर को निरस्त होने वाली ट्रेनों में 12312 कालका हावड़ा, 12920 श्री माता वैष्णो देवी डा. अंबेडकर नगर एवं 12380 अमृसर सियालदा हैं। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। इसलिए पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों के संचालन में कुछ परिवर्तन किए गए हैं। इसमें कालका हावड़ा समेत 15 ट्रेन रद कर दी गई है। छह ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। जबकि 10 ट्रेनों को रूट बदल कर चलाया जा रहा है।