Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ग्रुप 'बी' अधिकारी बनने के लिए शेड्यूल जारी, आठ मार्च को होगी परीक्षा, आरआरबी अजमेर को सौंपी गई जिम्मेदारी

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Fri, 19 Dec 2025 06:55 PM (IST)

    रेलवे बोर्ड ने ग्रुप बी के पदों पर पदोन्नति के लिए परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 8 मार्च, 2026 को कंप्यूटर आधारित होगी, जिसकी जिम् ...और पढ़ें

    Hero Image

    रेलवे ने कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए ग्रुप बी परीक्षा की तिथि घोषित की है। 

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। भारतीय रेलवे में अधिकारी बनने का सपना देख रहे कर्मचारियों के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। रेलवे बोर्ड ने ग्रुप 'बी' के पदों पर पदोन्नति के लिए बहुप्रतीक्षित परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठ मार्च 2026 को होगी परीक्षा 

    इस बार 30 प्रतिशत सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (एलडीसीई) के तहत आठ मार्च 2026 को देश भर में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी आरआरबी (आरआरबी) अजमेर को सौंपी गई है।

    रेलवे ने चयन प्रक्रिया को हाईटेक बनाया 

    रेलवे ने इस पूरी चयन प्रक्रिया को हाईटेक बना दिया है। आवेदन की प्रक्रिया को पूरी तरह पेपरलेस करते हुए एचआरएमएस पोर्टल पर शिफ्ट कर दिया गया है। 15 दिसंबर से ही आवेदन का माड्यूल लाइव हो गया और कर्मचारियों से आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। अब 22 दिसंबर को परीक्षा का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होगा। 23 जनवरी तक आवेदन फार्मों की जांच पूरी हो जाएगा।

    छह अप्रैल तक रिजल्ट जारी होंगे 

    आठ मार्च को परीक्षा के बाद छह अप्रैल तक रिजल्ट जारी होंगे। यह भर्ती अभियान विशेष रूप से एक जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2026 के वैकेंसी साइकिल के लिए है। रेलवे ने दूरदर्शिता दिखाते हुए इसमें जून 2027 तक संभावित रूप से खाली होने वाले पदों को भी शामिल कर लिया है। इसका मतलब है कि इस एक परीक्षा के जरिए बड़ी संख्या में रेलकर्मियों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा।

    क्या कहते हैं सीपीआरओ 

    इस संबंध में सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि इससे जोनल रेलवे और प्रोडक्शन यूनिट्स में अधिकारियों की कमी दूर होगी और रेल संचालन में और अधिक गति आएगी।