Move to Jagran APP

चुनाव मैदान में एक साथ नजर आएगी राहुल-अखिलेश की जोड़ी, संयुक्त रैली में गठबंधन के कई नेता होंगे शामिल

आईएनडीआईए गठबंधन शुरुआती दौर में चुनाव प्रचार में भले ही पिछड़ गया हो लेकिन अब उसने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। प्रयागराज समेत पूर्वांचल में कई जगह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संयुक्त रैली होगी। हालांकि अभी तिथि तय नहीं हुई है लेकिन मई के दूसरे सप्ताह में सभाओं व रोड शो के लिए तिथि प्रस्तावित की गई है।

By rajendra yadav Edited By: Shivam Yadav Published: Tue, 16 Apr 2024 08:26 PM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2024 08:26 PM (IST)
चुनाव मैदान में एक साथ नजर आएगी राहुल-अखिलेश की जोड़ी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। आईएनडीआईए गठबंधन शुरुआती दौर में चुनाव प्रचार में भले ही पिछड़ गया हो, लेकिन अब उसने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। प्रयागराज समेत पूर्वांचल में कई जगह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संयुक्त रैली होगी। हालांकि, अभी तिथि तय नहीं हुई है, लेकिन मई के दूसरे सप्ताह में सभाओं व रोड शो के लिए तिथि प्रस्तावित की गई है।

loksabha election banner

फूलपुर, कौशांबी व प्रतापगढ़ संसदीय सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं, इलाहाबाद संसदीय सीट पर कांग्रेस ने भी उम्मीदवार उतार दिया है। 

प्रत्याशियों की घोषणा के बाद पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता ही प्रचार में लगे हैं, जबकि बड़े नेताओं ने अभी दस्तक नहीं दी है। ऐसे में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं का मानना है कि बड़े नेताओं की सभा व रोड शो से चुनाव तेजी से चढ़ेगा। 

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी का कहना है कि जहां गठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है, वहां प्रचार जोरों पर है। गठबंधन की संयुक्त रैली का प्रस्ताव राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ ही गठबंधन के अन्य नेता प्रियंका, ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, शिवपाल सिंह यादव, डिंपल यादव, नरेश उत्तम पटेल, अजय राय आदि भी शामिल होंगे।

प्रमोद ने रेवती रमण के साथ की राजनीतिक चर्चा

अशाेक नगर स्थित पूर्व राज्यसभा सदस्य रेवती रमण सिंह के आवास पर मंगलवार को राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी पहुंचे। काफी देर तक राजनीतिक चर्चा की। उन्होंने रेवती रमण को अपना चार दशक पुराना पारिवारिक मित्र भी बताया। इस दौरान इलाहाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह भी मौजूद रहे। 

बातचीत कर निकले प्रमोद तिवारी ने कहा कि गठबंधन पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगा और जीतेगा। संगमनगरी मुख्यालयों की शिफ्टिंग से अपना अस्तित्व बचाने के लिए जूझ रही है। एक-एक कर मुख्यालय लखनऊ स्थानांतरित होते जा रहे हैं। इसको बचाना बेहद जरूरी है। वहीं नैनी में लगातार बंद हो रहे कारखानों को भी पुनर्जीवित करना बड़ा मुद्दा है। 

बूथ स्तर पर सामंजस्य बनाने पर मंथन

लोकसभा चुनाव को लेकर आईएनडीआईए गठबंधन में शामिल दल कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक मंगलवार को सपा कार्यालय में हुई। सपा गंगापार जिलाध्यक्ष अनिल यादव एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने बूथ स्तर पर दोनों दलों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं में सामंजस्य बनाकर बूथ प्रबंधन के आवश्यक बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। 

तय हुआ कि दोनों दलों के कार्यकर्ता एक दो दिन में ही बूथ स्तर पर सामूहिक बैठकें सभी विधानसभा क्षेत्र में करेंगे। प्रत्येक बूथ को लेकर रणनीति बनाएंगे। बैठक में सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामलाल पाल, जीतलाल यादव, राम अवध पाल, दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी, रईस अहमद, सलमान आदि रहे।

श्रमिकों को साधने के लिए बनाई रणनीति

समाजवादी पार्टी की श्रम प्रकोष्ठ की बैठक राष्ट्रीय महासचिव मयंक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अल्लापुर में हुई। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के लिए भाजपा ने कुछ नहीं किया, जबकि यहीं देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता श्रमिकों के बीच जाएं और उनको पार्टी की नीतियों व उपलब्धियों को बताएं। इस मौके पर सुनील कुमार, संजय यादव, मनोज कुमार आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.