Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवा कपड़े, गले में रुद्राक्ष की माला... महाकुंभ में पीएम मोदी का अनोखा अंदाज; PHOTOS

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 12:53 PM (IST)

    Maha Kumbh 2025 महाकुंभ मेले के अष्टमी के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम में डुबकी लगाई। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने संगम में स्नान करने के बाद गंगा पूजा की और देश की कुशलता की कामना की। पीएम मोदी की तस्वीरें अब वायरल हो रही है।

    Hero Image
    Maha Kumbh 2025 संगम में स्नान करते प्रधानमंत्री मोदी। फोटो- एएनआई

     जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। महाकुंभ की अष्टमी पर पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए बुधवार सुबह 10.05 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंच गए। अब हेलीकाप्टर से महाकुंभ नगर के डीपीएस मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरे। फिर वहां कार से अरैल वीआइपी जेटी और वहां से निषादराज क्रूज से संगम गए, जहां त्रिवेणी में स्नान के बाद गंगा पूजा कर देश की कुशलता का कामना की। इसके बाद वह दिल्ली लौट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीचे तस्वीरों में झलक...

    संगम नगरी पहुंचे पीएम मोदी। पीटीआई


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। 'रुद्राक्ष' की माला धारण किए और मंत्रों का जाप करते हुए, प्रधानमंत्री ने नदी में खड़े होकर प्रार्थना की। 

    इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद अखाड़ों का प्रस्थान, काशी और अयोध्या धाम में डेरा जमाने की तैयारी

    संगम में स्नान करते पीएम मोदी। पीटीआई


    मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नाव की सवारी करके त्रिवेणी संगम - गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम तक पहुंचे।

    संगम में स्नान कर माला का जाप करते पीएम मोदी। पीटीआई


    बता दें कि पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) से शुरू हुआ महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है, जो दुनिया भर से भक्तों को आकर्षित करता है। यह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा।

    संगम में सीएम योगी के संग पीएम मोदी। फोटो- सीएम योगी मीडिया।


    12 साल बाद आयोजित हो रहे महाकुंभ में अब तक भारत और दुनिया भर से 38 करोड़ से ज़्यादा तीर्थयात्री आ चुके हैं।

    गंगा मां की पूजा करते पीएम मोदी। पीटीआई।


    माना जा रहा है कि पीएम की संगम में डुबकी से राजनीतिक हिलोरें भी उठेंगी, जो मिल्कीपुर (अयोध्या) से दिल्ली तक पार्टी के हिंदुत्व व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे को भी काफी कुछ अभिसिंचित कर सकती हैं, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी व आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की संगम से दूरी के भी निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।

    गंगा मां की पूजा करते पीएम मोदी। पीटीआई।


    भाजपा के लिए इस महाकुंभ का महत्व इसलिए भी बहुत अधिक बढ़ जाता है, क्योंकि जातिगत जनगणना जैसे मुद्दे को लेकर मुखर कांग्रेस, सपा और राजद जैसे दल भाजपा की मुट्ठी से अनुसूचित जाति और ओबीसी वोट खींचना चाहते हैं। भगवा खेमा हिंदुओं को सनातन की डोर से इस तरह बांध देना चाहता है कि उनके बीच जाति का कोई भेद ही उभर न पाए।

    इसे भी पढ़ें- PM Modi In Mahakumbh: पीएम मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी भी साथ में मौजूद

    आचमन करते पीएम मोदी। पीटीआई


    प्रधानमंत्री महाकुंभ को एकता के महाकुंभ की संज्ञा भी दे चुके हैं। इसके महत्व को राजनीतिक फलक पर भी प्रकाशमय बनाने के लिए न सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों सहित संगम में डुबकी लगाई, बल्कि यहां कैबिनेट की बैठक भी की।

    कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक अनवरत यहां आए। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी महाकुंभ में पुण्य स्नान कर चुके हैं।