PM Matru Vandana Scheme : एक वर्ष की सुस्ती के बाद पीएम मातृ वंदना योजना को फिर मिल रही रफ्तार, लिए जा रहे आवेदन
प्रयागराज में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एक बार फिर से जोर पकड़ रही है। इस योजना के तहत महिलाओं को पहले बच्चे पर पांच हजार रुपये मिलते हैं। यह धनराशि दो किश्तों में दी जाती है। वर्ष 2022-23 और 2023-24 के करीब 21 हजार आवेदनों का लगभग छह करोड़ रुपये विभाग की ओर से किया गया। अप्रैल से नए आवेदन हुए।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। करीब एक वर्ष तक सुस्त पड़ी रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है। दो वित्तीय वर्ष के लंबित पड़े लगभग 22 हजार आवेदनों पर करीब छह करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है। अब नए आवेदन लिए जा रहे हैं।
पीएम मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। पहले यह योजना स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में चलती थी। मई-2024 में इसे बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग को सौंप दिया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सीडीपीओ की आइडी बनाने व उन्हें प्रशिक्षित करने आदि की प्रक्रिया में लगभग एक साल लग गए। इस दौरान योजना ठंडे बस्ते में पड़ी रही।
फरवरी से इसमें तेजी आई। वर्ष 2022-23 और 2023-24 के करीब 21 हजार आवेदनों का लगभग छह करोड़ रुपये विभाग की ओर से किया गया। फिर अप्रैल से नए आवेदन शुरू हुए। अब तक एक हजार आवेदन आ चुके हैं। योजना को गति देने के लिए 31 जुलाई तक अभियान भी चलाया जा रहा है। सभी 4499 आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं को शिविर लगाकर 3982 आवेदन कराने का लक्ष्य दिया गया है। डीपीओ दिनेश सिंह ने बताया कि तय समय पर लक्ष्य से अधिक आवेदन कराने का प्रयास किया जाएगा।
योजना में क्या मिलता है लाभ
पहले बच्चे पर पांच हजार रुपये मिलते हैं। यह धनराशि दो किश्तों में मिलती है। पहली किश्त में तीन हजार रुपये गर्भावस्था के दौरान पहली बार जांच व पंजीकरण कराने पर मिलती है। दूसरी किश्त में दो हजार रुपये बच्चे के जन्म पंजीकरण और 14 सप्ताह के टीकाकरण के बाद मिलते हैं। इसी तरह दूसरी बार बेटी के जन्म पर छह हजार रुपये सरकार देती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।