Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज का कूड़ा अब बनेगा 'कंचन'... बायो CNG प्लांट से होगा जैविक खाद-गैस का उत्पादन; CM योगी करेंगे उद्घाटन

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 01:33 PM (IST)

    प्रयागराज में गीले कूड़े से अब बायो सीएनजी और जैविक खाद बनेगी। सीएम योगी बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि शहर में प्रतिदिन 21.5 टन गैस और 209 टन खाद का अब उत्पादन होगा। नगर निगम को सालाना 53 लाख की कमाई भी होगी। सीएम योगी इसका उद्घाटन करेंगे। जानिए इस प्लांट की खासियत और कैसे कूड़ा बनेगा सोना।

    Hero Image
    प्रयागराज शहर में कचरे से बनेगा खाद और गैस। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर से निकलने वाला गीला कूड़ा नगर निगम के लिए अब कचरा नहीं कंचन होगा। सीएम योगी नैनी में जिस बायो सीएनजी प्लांट का शुभारंभ करेंगे, वह प्रतिदिन 21.5 टन गैस के साथ 209 टन जैविक खाद बनाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज शहर में घरों, होटल-रेस्टोरेंट और मंदिरों से 200 टन गीला कचरा हर दिन निकलता है। अब इसी कचरे से नगर निगम 53 लाख रुपये सालाना कमाई करने जा रहा है। यानी जिस सब्जी, फल-फूल या जूठन को कभी यूं ही फेंक दिया करते थे, उसी से रोजाना अब 21,500 किलो बायो सीएनजी और 209 टन जैविक खाद बनेगी।

    प्लांट की कुल क्षमता 343 टन प्रतिदिन उत्पादन की है

    इस प्लांट की कुल क्षमता 343 टन प्रतिदिन उत्पादन की है। हर दिन प्लांट से 21.5 टन बायो सीएनजी के साथ 109 टन ठोस जैविक खाद और 100 टन तरल जैविक खाद बनेगी। घरों, होटलों और रेस्टोरेंट्स से निकलने वाले जिस कूड़े को लोग कचरा मानकर इधर-उधर फेंक देते हैं, वही कचरा संगम नगरी में नगर निगम के लिए सोना बन गया है।

    नागरिकों को अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही नगर निगम अपनी आय बढ़ाने के भी नवाचार अपनाए हुए है। आय बढ़ाने वाले स्रोतों में घरों से निकलने वाला कूड़ा और प्लास्टिक शामिल है। नगर निगम के अनुसार, शहर में प्रतिदिन 600 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। इसमें 400 मीट्रिक टन गीला कूड़ा शामिल है। इन कूड़ों को एकत्रित करने के लिए डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाता है। कूड़ा कलेक्शन के लिए तीन एजेंसियों को लगाया गया है।

    पीपीपी मोड पर तैयार किया गया प्लांट नगर

    निगम की ओर से जहांगीराबाद में बनाए गए सीएनजी प्लांट को पीपीपी मोड पर तैयार किया जा रहा है। इसके निर्माण में 80 से 85 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की गई है। 12 एकड़ में प्लांट तैयार किया गया है। इसे तैयार करने में एक वर्ष का समय लगा है। दिल्ली की कंपनी की कंपनी ने प्रयागराज में सीएनजी प्लांट तैयार किया है।

    नगर निगम की बड़ी उपलब्धि- अधिकारी

    नगर निगम के मुख्य अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि गीला कूड़ा से सीएनजी बनाने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जाएगी। 80 से 85 करोड़ की धनराशि प्लांट तैयार करने में कंपनी ने खर्च किया है। 200 मीट्रिक टन गीला कूड़ा से प्रतिदिन सीएनजी तैयार होगी। यह प्रयागराज और नगर निगम के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh में बिखरी सनातन की छटा, मेला क्षेत्र में दो और संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा हुई स्थापित