Prayagraj Weather Update : लगातार दूसरे दिन भी झमाझम बारिश से पांच डिग्री लुढ़का पारा, कल कैसा रहेगा मौसम?
Prayagraj Weather Update प्रयागराज में बारिश से तापमान में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटों में 20 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि बारिश के कारण बिजली कटौती और जलभराव की समस्याएँ भी हो रही हैं।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Prayagraj Weather Update लगातार दूसरे दिन रविवार को भी प्रयागराज में बारिश का क्रम जारी है। कल की तरह आज सुबह से ही काली घटाएं आसमान में छाई हैं और कई इलाकों में रुक-रुक कर कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में कुल 20 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। लगातार दूसरे दिन हुई बारिश से तापमान में भी करीब पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। इससे मौसम सुहावना हो गया है और उमस का साम्राज्य लगभग गायब हो गया है।
Prayagraj Weather Update शनिवार की बारिश के बाद रविवार को भी बादल छाए रहने से शहर का मौसम सुहावना हो गया है। सुबह से ही बूंदाबांदी के बाद दोपहर तक कई इलाकों में तेज बारिश हुई। सिविल लाइंस, कटरा, दारागंज, झूंसी और नैनी समेत अन्य इलाकों में सुबह से ही हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई।
Prayagraj Weather Update मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार तक लगातार झमाझम बारिश होने की संभावना है। इसके बाद भी मौसम पूरी तरह सूखा नहीं रहेगा, बल्कि छिटपुट बारिश का क्रम कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। यानी अगले कुछ दिनों तक उमस भरी गर्मी से शहर के लोगों को राहत मिलेगी।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सितंबर के पहले सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा और उसके बाद धीरे-धीरे इसकी वापसी शुरू हो जाएगी। यानी इस सप्ताह भर लोगों को बूंदाबांदी और बारिश का सिलसिला झेलना पड़ सकता है।
हालांकि बारिश ने आम लोगों को जहां राहत दी है, वहीं बिजली कटौती और जलभराव की समस्याएं परेशानी का कारण बनीं। रविवार की छुट्टी के चलते ज्यादातर लोग घरों में ही रहे और मौसम का आनंद उठाया। सितंबर की शुरुआत तक हल्की-फुल्की बारिश होती रहेगी और फिर धीरे-धीरे मानसून विदाई की ओर बढ़ेगा।
रविवार को प्रयागराज का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस मौसम विभाग ने रिकार्ड किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।