Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj University Admission 2025: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश के लिए पंजीकरण आज से, जानिए कब है आखिरी डेट

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 11:27 AM (IST)

    इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीयूईटी-यूजी 2025 परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। यह प्रक्रिया दो चरणों में होगी जिसमें पहले पंजीकरण और प्रोफाइल अपडेट 15 जुलाई तक किया जाएगा। दूसरा चरण सीयूईटी परिणाम के बाद शुरू होगा जिसमें पाठ्यक्रम चयन और शुल्क भुगतान किया जाएगा।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं उसके संघटक कालेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से प्रारंभ होगी। यह प्रक्रिया सीयूईटी-यूजी 2025 परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के लिए है, जिन्हें विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने के लिए समर्थ पोर्टल (https://alldunivcuet.samarth.edu.in) पर पंजीकरण करना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, यह पूरी प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएग। पहले चरण में पंजीकरण और प्रोफाइल अपडेट तथा दूसरे चरण में पाठ्यक्रम चयन एवं शुल्क भुगतान।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला चरण: पंजीकरण और प्रोफाइल अपडेट होगा, जो 30 जून से 15 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक जानकारी, व्यक्तिगत विवरण और अन्य जरूरी जानकारी पोर्टल पर भर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पंजीकरण केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए मान्य होगा जिन्होंने सीयूइटी-यूजी 2025 परीक्षा दी हो। पंजीकरण से पूर्व यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि अभ्यर्थी विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों। पंजीकरण के समय अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्रक

    कक्षा 10वीं और 12वीं की अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र, अभ्यर्थी का हालिया पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी या एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित प्रारूप में नवीनतम जाति प्रमाणपत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा, जिसमें प्रमाणपत्र संख्या एवं जारी तिथि का स्पष्ट उल्लेख हो।

    विश्वविद्यालय ने यह भी बताया है कि प्रोफाइल अपडेट करते समय सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरना अत्यंत आवश्यक है। किसी भी प्रकार की त्रुटि से अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।

    दूसरा चरण: पाठ्यक्रम चयन व शुल्क भुगतान

    सीयूइटी-यूजी का परिणाम घोषित होने के पश्चात दूसरा चरण प्रारंभ होगा, जिसमें अभ्यर्थी अपने इच्छित पाठ्यक्रमों का चयन कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रति पाठ्यक्रम के आधार पर पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए यह शुल्क 300 रुपए प्रति पाठ्यक्रम जबकि एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 150 रुपए निर्धारित किया गया है। जो दोनों चरणों की प्रक्रिया को पूरा करेंगे, उन्हें ही काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए योग्य माना जाएगा। विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम चयन और शुल्क भुगतान की तिथियों की घोषणा अलग से करेगा।