Prayagraj News : शहरवासी ध्यान दें, कल सुलेमसराय दधिकांदो मेला पर रहेगा रूट डायवर्जन, दोपहर बाद नहीं जा सकेंगे वाहन
प्रयागराज के सुलेमसराय में दधिकांदो मेला के कारण 24 अगस्त को यातायात परिवर्तित रहेगा। दोपहर बाद हाई कोर्ट पानी टंकी चौराहा से मंदर मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। फतेहपुर और कानपुर की ओर जाने वाली बसें भी बदले हुए रास्तों से गुजरेंगी। डीजल पेट्रोल और गैस के टैंकरों के लिए भी रूट निर्धारित किया गया है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर के सुलेमसराय दधिकांदो मेला 24 अगस्त को मनाया जाएगा। मेले में दूरदराज से हजारों लोगों की भीड़ जुटेगी। मार्गों के दोनों ओर आकर्षक बिजली की सजावट के बीच चौकियां निकलेंगी। मेले में देर रात तक भीड़ जुटेगी। इसके मद्देनजर सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रविवार को प्रतिबंध रहेगा। दोपहर बाद रूट डायवर्ट किया जाएगा, जो मेला समाप्त होने तक जारी रहेगा।
यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रविवार दोपहर बाद हाई कोर्ट पानी टंकी चौराहा से मंदर मोड़ तक पासशुदा सभी प्रकार के भारी वाहन, हल्के वाहन, चार पहिया वाहन आदि पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। ऐसे वाहनों को दोपहर दो बजे से पानी की टंकी से लूकरगंज होते हुए डायवर्ट किया गया है।
सिविल लाइंस, प्रयागराज जंक्शन से धूमनगंज क्षेत्र व कानपुर रोड की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को पानी टंकी चौराहा से डायवर्ट किया जाएगा, जो पानी की टंकी ओवरब्रिज, जोगीवीर, लूकरगंज, चकिया, राजरूपपुर, झलवा के रास्ते अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
फतेहपुर एवं कानपुर की ओर जाने वाली रोडवेज बसें, इलेक्ट्रानिक बसें सिविल लाइन से लोकसेवा आयोग चौराहा, फाफामऊ, नबाबगंज बाईपास से कोखराज होकर जाएंगी। कानपुर, फतेहपुर से प्रयागराज शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन कोखराज से होगा, जो कोखराज से नबाबगंज बाईपास, फाफामऊ होकर शहर की ओर जाएंगे।
डीजल, पेट्रोल, गैस, के टैकरों एवं नो इंट्री पासशुदा सभी प्रकार के वाहनों, ट्रकों का आवागमन दोपहर 12 बजे से मेला समाप्ति तक शहर क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा। डीजल, पेट्रोल, गैस, केरोसीन के टैकरों का आवागमन इंडियन आयल प्लांट झलवा से शंभूनाथ इंजीनियरिंग कालेज, मंदर मोड, कोखराज, हंडिया बाईपास होकर होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।