तेलियरगंज से फाफामऊ तक लगा भीषण जाम, लखनऊ और प्रतापगढ़ जाने वाले वाहनों की लाइन से लोग हुए परेशान
प्रयागराज के चंद्रशेखर आज़ाद सेतु (फाफामऊ पुल) पर मरम्मत के चलते बुधवार सुबह भयंकर जाम लग गया। प्रयागराज और लखनऊ प्रतापगढ़ को जोड़ने वाले इस मार्ग पर जाम की स्थिति महाकुंभ जैसी हो गई। पुल की मरम्मत के लिए पहले ही एडवाइजरी जारी की गई थी जिसमें दो पहिया वाहनों को अनुमति दी गई थी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज । चंद्रशेखर आजाद सेतु (फाफामऊ पुल) पर मरम्मत के कारण बुधवार सुबह भीषण जाम लग गया। प्रयागराज और लखनऊ, प्रतापगढ़ को जोड़ने वाले इस मार्ग पर जाम कुछ इस कदर लगा कि महाकुंभ की याद दिला दी। तेलियरगंज से फाफामऊ तक भीषण जाम में फंसे तमाम लोगों ने कहा..त्राहिमाम...त्राहिमाम।
हालांकि पुल की मरम्मत को लेकर दो दिन पहले ही पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई थी। फाफामऊ पुल पर केवल दो पहिया वाहनों के आवागमन की अनुमति दी गई। बाकी वाहनों के लिए दूसरा रास्ता तय किया गया। बुधवार सुबह जब बड़ी संख्या में लोग फाफामऊ की ओर से प्रयागराज और तेलियरगंज की तरफ से लखनऊ, प्रतापगढ़ मार्ग पर जाने लगे तो पुल पर रास्ता संकरा होने के कारण लोग फंस गए।
इस बीच जल्दबाजी में आगे निकलने के लिए कुछ लोग आड़े तिरछे वाहन लेकर घुस गए, जिससे जाम लग गया। धीरे धीरे दोनों तरफ वाहनों की संख्या बढ़ती गई तो जाम भीषण हो गया। कुछ स्थान पर पुलिस नजर आई तो कई जगह पर नदारद दिखी, इससे भी राहगीरों में नाराजगी दिखी।
...तो दो पहिया के लिए भी हो जाएगा बंद
कहा गया है कि जनसामान्य की सुविधा को देखते दो पहिया वाहनों को फाफामऊ पुल से चलाया गया । मगर जिस तरह से जाम की समस्या उत्पन्न हुई और पुल की मरम्मत में व्यवधान पड़ा उससे पुलिस प्रशासन को मंथन करना पड़ रहा। कहा जा रहा है कि तकनीकी कारणों एवं आवश्यकतानुसार दो पहिया वाहनो का संचालन बन्द किया जा सकता है।
भारी वाहन, बस और चार पहिया वाहन के लिए यह रूट
- सिविल लाइन्स से बालसन चौराहा- जीटी जवाहर शास्त्री बृज अदांवां-सहसों- एनएच 2- से होते हुए लखनऊ व प्रतापगढ़ जायगें।
- फाफामऊ से प्रयागराज जाने वाले वाहन फाफामऊ थरवई-सहसों- शास्त्री बृज-से जीटी जवाहर से प्रयागराज आ सकेगें एवं इसी नार्ग से वापस जायगें।
- लखनऊ से आने वाले वाहन श्रृंगवेरपुर से कोखराज से पुरामुफ्ती से धूमनगंज/एयरपोर्ट होते हुए प्रयागराज आ सकेगें।
-आपातकालीन अवस्था में उपयोग किये जाने वाले वाहन उपरोक्त निर्धारित मार्ग का ही प्रयोग करेगें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।