Kanwar Yatra 2025: आज रात से बसों और भारी वाहनों का रूट डायवर्ट, यहां देखें पूरा शेड्यूल
सावन के चौथे सोमवार को देखते हुए प्रयागराज में शनिवार रात 10 बजे से मंगलवार रात 10 बजे तक भारी वाहनों और बसों का जीटी जवाहर अलोपीबाग चुंगी से भीटी सीमा तक बायीं लेन पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वाराणसी की ओर से आने वाली बसें हंडिया-सहसों-फाफामऊ से प्रयागराज में प्रवेश करेंगी जबकि जौनपुर की ओर से आने वाली बसें फूलपुर-सहसों-फाफामऊ से प्रयागराज आ सकेंगी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सावन माह में चौथे सोमवार को देखते हुए शनिवार रात 10 से मंगलवार रात 10 बजे तक सभी बसें और भारी वाहनों को जीटी जवाहर अलोपीबाग चुंगी से (प्रयागराज-वाराणसी मार्ग) पर भीटी सीमा तक बाएं लेन से आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
वाराणसी के तरफ से आने वाली रोडवेज बसें हंडिया-सहसों-फाफामऊ से प्रयागराज में प्रवेश करेंगी। वहीं, जौनपुर के तरफ से आने वाली रोडवेज बसें फूलपुर-सहसों-फाफामऊ से प्रयागराज आ सकेंगी।
इन रूटों के लिए भी रात 10 बजे से यह व्यवस्था होगी लागू
- कानपुर की ओर से वाराणसी को जाने वाले भारी वाहन कानपुर, रामादेवी, जार्जमऊ-शहीद चंद्रशेखर आजाद मार्ग, बदरका, अचलगंज, बीघापुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर व वाराणसी के तरफ से जाएंगे। वापसी का मार्ग भी यही होगा।
- कौशांबी की ओर से आने वाले वाहन प्रयागराज बाईपास से सोरांव कट से भुपिया मऊ, मुगराबादशाहपुर, मछलीशहर के रास्ते वाराणसी जाएंगे।
- लखनऊ की ओर से वाराणसी जाने वाले भारी वाहन रायबरेली, सलोन, प्रतापगढ, जौनपुर के रास्ते वाराणसी जाएंगे। वापसी का मार्ग भी यही होगा।
- प्रतापगढ़ की ओर से वाराणसी जाने वाले वाहन प्रतापगढ़, मछली शहर, जौनपुर के रास्ते वाराणसी जाएंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगा।
- रीवा की ओर से वाराणसी जाने वाले वाहन मनगवा, हनुमना से मीरजापुर के रास्ते वाराणसी जाएंगे।
- रीवा से लखनऊ, कानपुर जाने वाले वाहन चित्रकूट, बांदा, चौडगरा, फतेहपुर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। वापसी का मार्ग भी यही होगा।
- चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहन राजापुर, कौशांबी, कोखराज होकर जाएंगे।
- शहर में लोड अनलोड वाहन धूमनगंज और फाफामऊ के रास्ते से प्रवेश करेंगे।
- वाराणसी की ओर से आने वाली रोडवेज बसें हंडिया, सहसों, फाफामऊ से प्रयागराज प्रवेश करेंगी।
- जौनपुर की तरफ से वाली रोडवेज बसें फूलपुर, सहसों और फाफामऊ से प्रयागराज आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।