प्रयागराज में रफ्तार का कहर! टूरिस्ट बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौत पर जमकर हुआ हंगामा
प्रयागराज के मांडा इलाके में एक दर्दनाक हादसे में टूरिस्ट बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया जिससे अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया और यातायात बहाल कराया।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रफ्तार के वार ने एक बार फिर दो लोगों की जान ले ली। मांडा इलाके में टूरिस्ट बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। नाराज घरवालों और ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए हाईवे पर जाम कर दिया जिससे अफरातफरी मच गई।
पुलिस ने किसी तरह गुस्साए लोगों को समझाकर शांत किया। इसके बाद लोग माने तो आवागमन शुरू हो सका। इससे पहले मंगलवार को ट्रक ने नैनी में पिता पुत्री को रौंद दिया था।
बताया गया है कि बुधवार सुबह बरहाकला गांव के निवासी 38 वर्षीय अमर सिंह और उमाकांत एक ही बाइक से ऊंचडीह बस स्टैंड जा रहे थे । आंधी गांव के सामने पहुंचे तो अनियंत्रित टूरिस्ट बस जो प्रयागराज जा रही थी, उसने बाइक में टक्कर मार दी।
सड़क पर गिरते ही बाइक सवार युवकों को बस कुचलते हुए निकल गई। दो लोगों की मौत से लोगों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने प्रयागराज _मिर्जापुर पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। आवागमन बाधित होने पर एसीपी, एसडीएम और इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। नाराज लोगों को किसी तरह शांत कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।