Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में रफ्तार का कहर! टूरिस्ट बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौत पर जमकर हुआ हंगामा

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 11:30 AM (IST)

    प्रयागराज के मांडा इलाके में एक दर्दनाक हादसे में टूरिस्ट बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया जिससे अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया और यातायात बहाल कराया।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रफ्तार के वार ने एक बार फिर दो लोगों की जान ले ली। मांडा इलाके में टूरिस्ट बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। नाराज घरवालों और ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए हाईवे पर जाम कर दिया जिससे अफरातफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने किसी तरह गुस्साए लोगों को समझाकर शांत किया। इसके बाद लोग माने तो आवागमन शुरू हो सका। इससे पहले मंगलवार को ट्रक ने नैनी में पिता पुत्री को रौंद दिया था।

    बताया गया है कि बुधवार सुबह बरहाकला गांव के निवासी 38 वर्षीय अमर सिंह और उमाकांत एक ही बाइक से ऊंचडीह बस स्टैंड जा रहे थे । आंधी गांव के सामने पहुंचे तो अनियंत्रित टूरिस्ट बस जो प्रयागराज जा रही थी, उसने बाइक में टक्कर मार दी।

    सड़क पर गिरते ही बाइक सवार युवकों को बस कुचलते हुए निकल गई। दो लोगों की मौत से लोगों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने प्रयागराज _मिर्जापुर पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। आवागमन बाधित होने पर एसीपी, एसडीएम और इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। नाराज लोगों को किसी तरह शांत कराया।