शारदीय नवरात्र में प्रयागराज-विंध्याचल रूट पर चलेंगी रोडवेज की विशेष बसें, हर 15 मिनट पर आपको बस मिलेगी यहां से
शारदीय नवरात्र में प्रयागराज से विंध्याचल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 22 सितंबर से जीरो रोड बस अड्डे पर हर 15 मिनट में बस मिलेगी। सुबह 4 से रात 11 बजे तक बसें उपलब्ध रहेंगी। प्रयागराज क्षेत्र से 135 बसें और वाराणसी क्षेत्र के साथ मिलकर 200 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। प्रमुख मार्गों पर विशेष ध्यान दिया गया है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शारदीय नवरात्र में प्रयागराज से विंध्याचल मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने का मन बना रहे हैं तो सफर को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। पूरे नवरात्र में इस रूट पर भीड़ बढ़ेगी। ऐसे में यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए यूपी रोडवेज ने तैयारी कर ली है।
नवरात्र में तीर्थराज प्रयाग से विंध्याचल जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बार हर 15 मिनट पर रोडवेज बसें जीरो रोड बस अड्डा से मिलेंगी। 22 सितंबर से अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू हो जाएगा और सुबह चार बजे से रात 11 बजे तक बसें उपलब्ध होंगी। बीते वर्षों में आधे घंटे पर एक बस मिला करती थी, लेकिन इस बार भीड़ का अनुमान अधिक होने के कारण इस समय को आधा कर दिया गया है।
रोडवेज के प्रयागराज क्षेत्र से कुल 135 बसें चलेंगी, जबकि वाराणसी क्षेत्र के साथ मिलकर रोडवेज 200 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। इसमें सर्वाधिक भीड़ का अनुमान मीरजापुर-विंध्याचल-प्रयागराज, प्रयागराज-विंध्याचल-मीरजापुर और मीरजापुर-वाराणसी मार्ग पर है, इसे देखते हुए इन तीनों रूट पर सर्वाधिक 115 बसें चलाई जाएंगी।
इसके अलावा सभी रूटों पर पांच से 10 बसों का अतिरिक्त रूप से संचालन किया जाएगा। प्रतापगढ़, लालगंज, बादशाहपुर और कड़ाधाम से भी विंध्याचल के लिए सीधी बसों का इंतजाम किया गया है। कुछ बसें रिजर्व की गई हैं और भीड़ बढ़ने पर बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।
मार्ग का नाम - बसों की संख्या
मीरजापुर-विंध्याचल-प्रयागराज : 40 बसें
प्रतापगढ़-प्रयागराज-विंध्याचल : 05 बसें
लालगंज-प्रयागराज-विंध्याचल : 05 बसें
कड़ाधाम-प्रयागराज-विंध्याचल : 05 बसें
बादशाहपुर-जंघई-विंध्याचल : 05 बसें
मीरजापुर-वाराणसी : 65 बसें
मीरजापुर-जौनपुर-आजमगढ़ : 25 बसें
प्रयागराज-विंध्याचल-वाराणसी : 10 बसें
मीरजापुर-घोरावल : 05 बसें
मीरजापुर-राबर्टसगंज : 30 बसें
मीरजापुर-हनुमना : 05 बसें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।