Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News : तालाब नवल राय बनेगा पिकनिक स्पाट, बच्चों के लिए होंगे झूले और ओपन एयर जिम की भी होगी व्यवस्था

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:00 PM (IST)

    प्रयागराज में कीडगंज स्थित नवल राय तालाब को पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए सात करोड़ रुपये खर्च होंगे। तालाब के चारों ओर बाउंड्री बनेगी बच्चों के लिए झूले और व्यायाम के लिए ओपन एयर जिम लगेगा। पर्यावरण के लिए पौधारोपण किया जाएगा और मुख्य गेट पर सेल्फी प्वाइंट बनेगा।

    Hero Image
    प्रयागराज में नवल राय तालाब को पिकनिक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग में कई पिकनिक स्पाट हैं। इन स्थानों की अलग-अलग खासियत भी है। इसमें से कुछ पार्क हैं तो कुछ गंगा-यमुना के घाट शामिल हैं। इसमें आजाद पार्क,महर्षि भरद्वाज पार्क, हाथी पार्क,मिंटो पार्क,सरस्वती घाट प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ के पहले कई स्थानों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित भी किया जा रहा है। हालांकि नगर निगम की ओर अनूठी पहले शुरू की गई है। इस पहल में पहली बार शहर के किसी तालाब को पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है।

    जी हां नगर निगम कीडगंज स्थित शहर के चर्चित तालाब नवल राय को पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित करेगा। सात करोड़ रुपये की धनराशि तालाब को पिकनिक स्पाट बनाने के लिए खर्च किया जाएगा। इस तालाब के चारों ओर 1.80 एकड़ बाउंड्री बनाई जाएगी। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाए जाएंगे वहीं व्यायाम करने के लिए ओपन एयर जिम का का भी प्रबंध होगा।

    पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधारोपण किया जाएगा। इसमें छायादार और शोभाकार पौधे रोपे जाएंगे। तालाब के मुख्य गेट पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। तालाब की निगरानी के लिए सुरक्षा गार्ड लगाए जाएंग। इसके रुकने के लिए गार्ड रूप का निर्माण किया जाएगा।

    महापौर गणेश केसरवानी ने बताया कि तालाब नवल राय को नए सिरे से विकसित किया जाएगा। तालाब की जलकुंभी जल्द निकाली जाएगी। उसके बाद जीर्णाेद्धार की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह तालाब आने वाले दिनों में चुनिंदा पिकनिक स्पाट में से एक होगा।