प्रयागराज में आशीष सिंह आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उठाया खौफनाक कदम
प्रयागराज में एक टेक्नीशियन आशीष सिंह की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आया है। पिता रणजीत सिंह ने सोनिया प्रजापति नामक महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है जिससे परेशान होकर आशीष ने आत्महत्या की। करेली पुलिस ने सोनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि सोनिया आशीष पर नाजायज दबाव बनाती थी और उसे ब्लैकमेल करती थी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बेनीगंज में किराए पर रहने वाले टेक्नीशियन आशीष सिंह की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। उसके पिता रणजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसके बेटे ने आत्मघाती कदम उठाया था। रणजीत की तहरीर पर करेली पुलिस ने कौशांबी निवासी सोनिया प्रजापति के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।
फूलपुर के चमरूपुर उर्फ नंदौत गांव निवासी रणजीत का बेटा आशीष एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वह करेली थाना क्षेत्र के बेनीगंज मुहल्ले में गणेश प्रसाद के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहता था। तीन दिन पहले उसकी संदिग्ध दशा में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चला कि आशीष ने आत्मघाती कदम उठाया था।
पुलिस को दी गई तहरीर में पिता कहा कि कौशांबी निवासी सोनिया प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में नर्स है। उसके बेटे का दो साल से सोनिया के साथ प्रेम प्रसंग था। आरोप है कि उनका बेटा सोनिया की जरूरतों को पूरी करता था। लेकिन वह आए दिन ब्लैकमेल करती थी। नाजायज दबाव भी बनाती थी। जरूरत पूरी न होने पर धमकी देती थी और कहती थी कि फांसी लगाकर मर जाए।
सोनिया की प्रताड़ना से परेशान होकर ही आशीष ने खुदकशी की। थानाध्यक्ष करेली आशीष सिंह का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा कायम कर विवेचना की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।