Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में 12वीं के छात्र की स्कूल में हत्या, पिता ने टीचर और सहपाठियों पर लगाया आरोप

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 06:23 PM (IST)

    प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र में एक इंटर के छात्र अमित पांडेय की स्कूल में नुकीले हथियार से हत्या कर दी गई। परिजनों ने स्कूल के शिक्षक और दो सहपाठियों पर हत्या का आरोप लगाया है। अमित करछना थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। लंच के बाद वह छत पर गया जहां वह घायल अवस्था में मिला। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। इंटर में पढ़ने वाले छात्र की स्कूल में किसी नुकीला हथियार मारकर घायल कर दी। मृतक के पिता ने स्कूल के शिक्षक व दो अन्य सहपाठियों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है।

    कौंधियारा थानाक्षेत्र के गढ़वा गांव निवासी 17 वर्षीय अमित पांडेय करछना थाना क्षेत्र के कुलमई गांव के लालापुर में स्थित इंदिरा गांधी इंटर कालेज में 12वीं का छात्र था।

    वह बुधवार को लंच होने के बाद अपने दो साथियों के साथ कालेज की छत पर चला गया। कुछ देर बाद उसके दोनों साथियों ने प्रधानाचार्य के पास आकर बताया कि अमित घायल हो गया है।

    प्रधानाचार्य पुलिस को सूचना देकर छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर शहर के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

    मृतक के पिता अवनीश पांडेय ने परिवार के ही दो पिता-पुत्र, उनके रिश्तेदार जो उसी स्कूल के अध्यापक हैं उन पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें