Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News : SRN अस्पताल में अफसरों को लेकर सुबह ही पहुंच गए DM, निरीक्षण में कई डाक्टर OPD में नदारद

    प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में डीएम मनीष कुमार वर्मा और सीडीओ हर्षिका सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में ओपीडी से लेकर वार्डों तक हर जगह अव्यवस्था पाई गई। चिकित्सक समय पर नहीं पहुंचे थे वार्डों में सफाई नहीं थी और कर्मचारी गायब थे। पर्ची काउंटर बंद थे और एक्स-रे जैसी सेवाएं शुरू नहीं हुई थीं। डीएम ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Thu, 28 Aug 2025 02:55 PM (IST)
    Hero Image
    प्रयागराज एसआरएन अस्पताल का डीएम ने निरीक्षण किया, यहां सफाई व्यवस्था खराब मिली। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मंडल स्तरीय स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल SRN Hospitalमें गुरुवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा और सीडीओ हर्षिका सिंह ने तीन एडीएम और तीन अपर नगर मजिस्ट्रेटों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान सभी अधिकारियों को अलग-अलग ब्लाक व वार्ड को चेक करने के निर्देश थे। ओपीडी में अधिकांश चिकित्सक नहीं पहुंचे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्डों में सफाई नहीं हुई थी, कर्मचारी व स्टाफ गायब था 

    सभी अफसर ठीक आठ बजे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंच गए थे। पहुंचते ही अधिकारियों ने निरीक्षण शुरू कर दिया। ओपीडी में ज्यादातर चिकित्सक सुबह 8.30 बजे तक नहीं पहुंच सके थे। यही नहीं भर्ती वार्डों में चिकित्सकों का राउंड भी नहीं हो सका था। मरीजों को नाश्ता की कोई तैयारी नहीं थी। यहां तक कि सफाई भी नहीं हुई थी। कर्मचारी व अन्य स्टाफ नहीं था।

    यह भी पढ़ें- विश्वविद्यालय-महाविद्यालयों के विद्यार्थी ध्यान दें, उपस्थिति 75% से कम तो नहीं दे सकेंगे परीक्षा, लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी

    अधिकतर पर्ची काउंटरों में ताला लगा था

    अस्पताल का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था। अधिकतर पर्ची काउंटरों में ताला लगा था। दवा काउंटर से लेकर अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे नहीं शुरू हुआ था। आपरेशन वार्ड में भी ताला लगा था। पूरे अस्पताल में हर ओर अव्यवस्था ही दिखाई दी। सभी अधिकारियों की निरीक्षण रिपोर्ट तैयार हो रही है जिसके आधार पर अब कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Prayagraj News : पैर फिसलने से उफनाई यमुना नदी में डूब गई वृद्ध महिला, तलाश रहे गोताखोर

    चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई को शासन भेजा जाएगा पत्र

    एसआरएन अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर पिछले माह ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की थी, तब भी जिला प्रशासन की ओर से कई कार्रवाई हुई थी। डीएम ने बताया कि सभी अधिकारियों की जांच रिपोर्ट तैयार हो रही है। दोपहर बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।