Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News : जिला पंचायत सदस्य के बेटे की पानी भरे खदान में डूबने से मौत, यमुनापार के लालापुर की घटना

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 08:00 PM (IST)

    प्रयागराज में लालापुर के मदनपुर बघला गांव में जिला पंचायत सदस्य के बेटे की खदान में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। परिवार ने खोजबीन की तो वह पानी में डूबा मिला। इस घटना से परिवार के लोग शोत-संतृप्त हैं। क्षेत्र के लोगों में भी शोक की लहर है।

    Hero Image
    प्रयागराज के लालापुर स्थित पानी भरे खदान में डूबने से मृत सुधीर की फाइल फोटो। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, लालापुर (प्रयागराज)। प्रयागराज में यमुनापार क्षेत्र के लालापुर इलाके में बड़ी घटना हुई। यहां पैर फिसलने से एक युवक पानी भरे खदान में गिर गया। परिवार वालों को तब जानकारी हुई जब उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार के लोग शोकाकुल हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ी इलाके मदनपुर बघला गांव में गुरुवार शाम घर से कुछ दूर पर शौच को गए जिला पंचायत सदस्य के बेटे की पानी भरे खदान में डूबने से मौत हो गई। देर तक घर नहीं लौटने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की तो उसे पानी में डूबा देखा गया। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित किया।

    मदनपुर बघला गांव निवासी राम नेवाज भारतीय की पत्नी सावित्री देवी शंकरगढ़ क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं। गुरुवार की शाम उनका लगभग 25 वर्षीय बेटा सुधीर भारतीय उर्फ रम्भा गांव के बाहर पहाड़ी की ओर शौच के लिए गया था। वहां गहरे खदान में भरे पानी के समीप सुधीर का पैर फिसल गया। वह गहरे खदान के पानी में डूब गया।

    काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग चिंतित हुए। रात में खोजबीन के दौरान वह खदान के पानी में डूबा और उतराता दिखा। हल्ला मचा तो खदान के पास भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने सुधीर को गहरे खदान से निकाला। परिवार के लोग उसे शंकरगढ स्थित नर्सिंग होम ले गए जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

    सुधीर तीन भाई और दो बहनों में से दूसरे नंबर पर था। रामनेवाज भाजपा कार्यकर्ता हैं। उनकी पत्नी सावित्री देवी जिला पंचायत सदस्य एवं मनकामेश्वर मंडल में भारतीय जनता पार्टी की मंडल मंत्री भी हैं। बेटे की मौत से गमगीन सावित्री देवी एवं उनके पति रामनेवाज़ सहित परिवार वालों के लोग बदहवास हो गए। इस दुख की घड़ी में क्षेत्र के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचते रहे।