यूपी के इस जिले में स्मार्ट मीटर को पोस्ट-पेड से प्री-पेड में बदलने से मची खलबली, दौड़े-दौड़े पहुंच रहे उपकेंद्र
प्रयागराज में 30 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर पोस्टपेड से प्रीपेड में बदले गए हैं जिससे उपभोक्ताओं में खलबली है। अधिकारियों ने बताया कि पुराना बकाया फ्रीज कर दिया जाएगा और रीडिंग शून्य से शुरू होगी। रिचार्ज का 90% उपयोग बिजली में होगा जबकि 10% बकाया राशि में जमा होगा।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर के सात डिवीजन में रहने वाले 30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर को पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलने से खलबली मची हुई है। मंगलवार को कई उपकेंद्रों पर लोग पहुंचे। इसमें कई बकायेदार थे। उनके भीतर यह डर था कि अब उनकी बिजली कट जाएगी। एकसाथ पूरा बकाया जमा करना पड़ेगा, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें समझाया। पुराना बकाया फ्रीज होने की बात कही, साथ ही नए सिरे से रीडिंग की गणना की बात कही गई।
शहर के रामबाग, बमरौली, म्योहाल, टैगोर टाउन, नैनी, कल्याणी देवी व करैलाबाग डिवीजन में बड़ी संख्या में लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। सबसे अधिक स्मार्ट मीटर बमरौली डिवीजन में लगे हैं। इसमें से 90 प्रतिशत से अधिक मीटर पोस्टपेड थे।
सोमवार दोपहर अचानक स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं के मोबाइल पर संदेश आना शुरू हुआ कि आपका मीटर पोस्टपेड से प्रीपेड कर दिया गया है। देखते-देखते सात डिवीजन में 30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के मोबाइल पर इस तरह का संदेश आया था। मंगलवार को दिन में कानपुर रोड, केंद्रांचल, कसारी-मसारी, बमरौली समेत कई उपकेंद्रों पर लोग पहुंचे। कहा गया कि स्मार्ट मीटर लगाते समय यह नहीं बताया गया था कि इसे प्रीपेड किया जाएगा। उन पर कुछ धनराशि बकाया भी है। ऐसे में अगर ऑनलाइन तरीके से बिजली काटी गई तो वह एकसाथ बकाये का भुगतान कैसे करेंगे।
एसडीओ कानपुर रोड वीरेंद्र कुमार, कसारी-मसारी संदीप सिंह ने उपभोक्ताओं को बताया कि स्मार्ट मीटरों को पोस्टपेड से प्रीपेड यहां से नहीं किया गया है। ऑनलाइन व्यवस्था के तहत लखनऊ स्थित कार्यालय से हुआ है। यह भी बताया कि जिनका बकाया है, उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनका पुराना बकाया फ्रीज कर दिया गया है। शून्य से उनकी रीडिंग चालू होगी। जितने रुपये का वह रिचार्ज करेंगे, उसमें से 90 प्रतिशत बिजली का उपयोग वह करेंगे, जबकि 10 प्रतिशत राशि पुराने बकाये में जमा हो जाएगी। ऐसे में धीरे-धीरे उनका पुराना बकाया भी जमा हो जाएगा।
धीरे-धीरे शेष मीटर भी होंगे प्रीपेड
30 हजार से अधिक स्मार्ट मीटरों को पोस्टपेड से प्रीपेड में बदलने का काम सिर्फ सोमवार को हुआ। मंगलवार को ऐसा कुछ नहीं हुआ। संभावना जताई जा रही है कि अब अगले माह शेष मीटरों को प्रीपेड किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।