Six Lane Bridge : प्रयागराज में नए सिक्स लेन पुल पर जून 2026 से शुरू होगा आवागमन, फर्राटा भर सकेंगे वाहन सवार
प्रयागराज में गंगा पर बन रहे सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। पहले नवंबर 2026 तक आवागमन शुरू होने की उम्मीद थी लेकिन अब जून 2026 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है। बाढ़ के बावजूद निर्माण जारी है जिसके लिए फ्लोटिंग बराज का उपयोग किया जा रहा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय इस परियोजना पूरा करा रहा है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर के स्टेनली रोड से मलाक हरहर तक गंगा पर बन रहे सिक्स लेन पुल पर जून 2026 से आवागमन शुरू हो जाएगा। पहले नवंबर 2026 में पुल से आवागमन शुरू होने की बात कहीं जा रही थी। निर्धारित समय से पांच माह पहले पुल का निर्माण पूरा होने का दावा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि बाढ़ में भी इस बार पुल का निर्माण किया जा रहा है।
गंगा की बीच धारा में पुल का निर्माण करने के लिए फ्लोटिंग बराज का प्रयोग किया जा रहा है। पुल का 320 मीटर के दो स्पैन रखने में फ्लोटिंग बराज मददगार बनेगा। सिक्स लेन पुल का निर्माण करने वाली कंपनी एसपी सिंगला की ओर से फ्लोटिंग बराज एक सप्ताह पहले मंगाया जा चुका है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से स्टेनली रोड से मलाक हरहर तक लगभग 10 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जा रहा है। गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद लगभग तीन माह के लिए कार्य प्रभावित हो जाता है। लेकिन इस बार बाढ आने से पुल के निर्माण में कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय विभाग के प्रोजेक्ट निदेशक मो. नुसरतुल्लाह खान बताया कि एसपी सिंगल कंपनी की ओर से सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जा रहा है। कार्य तेजी से किया जाएगा और 10 माह के भीतर निर्माण पूरा हो जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।