Updated: Wed, 06 Aug 2025 03:04 PM (IST)
प्रयागराज में सलमान खान को धमकी देने वाले शाहरुख उर्फ शेरा ने मस्जिद के पास बमबाजी की साजिश रची। पुलिस ने शेरा और साएबा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार बरामद किए। शेरा ने भाई के झगड़े का बदला लेने के लिए बमबाजी की योजना बनाई थी। घटना 8 जुलाई 2025 को बक्शी बाजार में हुई थी जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले हिस्ट्रीशीटर शाहरुख उर्फ शेरा ने ही लतर वाली मस्जिद के पास बमबाजी की साजिश रची थी। मंगलवार को खुल्दाबाद पुलिस ने शाहगंज निवासी शेरा और मलावा खुर्द झूंसी के साएबा उर्फ साहेबा आरडीएक्स उर्फ इजराइल को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में साजिश का राजफाश हुआ।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गिरफ्त में आए अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचा, पांच कारतूस, 11 बम और एक बाइक बरामद की गई है। शेरा के खिलाफ 26 और साएबा के विरुद्ध अलग-अलग थाने में 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम भी था।
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती का कहना है कि अभियुक्त शेरा ने बताया कि उसके भाई वसीम उर्फ विक्की का बक्शी मोड़ के पास रहने वाले एखलाक से झगड़ा हुआ था। एखलाक पक्ष ने उसके भाई के साथ मारपीट करते हुए धमकी दी थी।
उसी का बदला लेने के लिए शेरा ने विपक्षी को सबक सिखाने और पिटाई करने की योजना बनाई। इसके बाद देर रात मस्जिद के पास पहुंचकर बमबाजी की थी। इससे पहले इसी मामले में जीटीबी नगर करेली निवासी जीशान और चकमीरापट्टी धूमनगंज के अनीश अहमद को पुलिस जेल भेज चुकी है।
जबकि मरियाडीह पूरामुफ्ती निवासी मिसबाहुद्दीन उर्फ बान उर्फ आरडीएक्स कोर्ट में सरेंडर करके जेल चला गया है। डीसीपी ने बताया कि मुकदमे में अभी कुछ और शख्स वांछित हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के बक्शी बाजार मुहल्ले में स्थित मस्जिद के पास आठ जुलाई 2025 की देर रात बमबाजी की घटना से खलबली मच गई थी।
कबड्डी ग्रुप का नाम है आरडीएक्स
बमबाजी के दो आरोपितों का उपनाम आरडीएक्स है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि वाट्सएप पर कबड्डी का एक ग्रुप बना है, जिसका नाम आरडीएक्स रखा गया है। उस ग्रुप में कई युवक जुड़े हुए हैं, जिसमें ज्यादातर आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।