Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Accident: कार-ट्रक की भिड़ंत में मामी-भांजे की गई जान, मैहर जाते समय देर रात रीवा हाईवे पर हुआ हादसा

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 09:12 PM (IST)

    घूरपुर के पास एक भीषण सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर और एक महिला की मौत हो गई। घटना ग्रीन फील्ड अकादमी के पास हुई जब एक परिवार मैहर देवी के दर्शन के लिए जा रहा था। खराब ट्रक को बचाने की कोशिश में कार दूसरे ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    कार-ट्रक की भिड़ंत में मामी-भांजे की गई जान।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, घूरपुर। गौहनिया स्थित ग्रीन फील्ड अकादमी के पास बुधवार रात करीब 11.30 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर और एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि किशोर की मां की हालत गंभीर है। खराब ट्रक को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से टकरा गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सराय इनायत थाना क्षेत्र के सराय लाहुरपुर निवासी राजेश केसरवानी अपने परिवार के साथ मां मैहर देवी के दर्शन के लिए कार से रीवा की ओर जा रहे थे। कार में उनकी पत्नी गीता, 16 वर्षीय बेटा ऋषि उर्फ अंश, साले संदीप केसरवानी व उनकी पत्नी सोनी केसरवानी निवासी बसगित थाना उतरांव भी मौजूद थे।

    गौहनिया में रीवा हाईवे पर खड़े एक खराब ट्रक को देखकर चालक ने कार को अचानक मोड़ने की कोशिश की। दुर्योग से कार सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची घूरपुर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने ऋषि केसरवानी को मृत घोषित कर दिया।

    गंभीर रूप से घायल सोनी केसरवानी और गीता केसरवानी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान 35 वर्षीय सोनी केसरवानी ने दम तोड़ दिया। राजेश केसरवानी और संदीप केसरवानी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। गीता केसरवानी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज जारी है। इस अनहोनी के कारण परिवार में कोहराम मच गया है।

    शिवकुमार केशरवानी पुत्र अमृतलाल केसरवानी निवासी सराय लाहुरपुर थाना सरायइनायत की तहरीर पर अज्ञात ट्रक व चालक के ऊपर मुकदमा पंजीकृत करके पुलिस जांच मे जुटी