Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: वर्षा से चेहरों पर लौटी मुस्कान, किसानों ने भी बरसात को खेती के लिए बताया फायदेमंद

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 08:58 PM (IST)

    लालापुर और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार रात हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई। तेज धूप और उमस से बेहाल लोगों के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हुई। बारिश से तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया। किसानों ने भी इसे खरीफ फसलों के लिए लाभकारी बताया है ।

    Hero Image
    वर्षा ने तपिश की कम तो चेहरों पर लौटी मुस्कान

    संवाद सूत्र, लालापुर। बीते कई दिनों से झुलसाती गर्मी और लू के थपेड़ों से परेशान क्षेत्रवासियों को आखिरकार सोमवार रात हुई बारिश ने बड़ी राहत दी। तेज धूप और उमस से बेहाल लोगों के लिए यह बरसात संजीवनी साबित हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के लालापुर, अमिलिया, महेरा, जगदीशपुर, चिल्ला, परसरा,गंज, ओढ़गी, प्रतापपुर, सेमरी, पचवर, बसहरा, छतहरा, मानपुर, बेला आदि क्षेत्र में बारिश से लोगों को काफी राहत मिली। सुबह से ही आसमान में छाए बादलों ने मौसम को सुहाना बना दिया था। कुछ ही देर बाद हुई रिमझिम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

    बारिश के साथ ही ठंडी हवाओं ने लोगों को राहत की सांस लेने का मौका दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने मौसम का आनंद लिया।

    स्थानीय निवासी कप्तान सिंह, राजू पटेल, शंकरलाल पांडेय आदि ने बताया कि बीते कई दिनों से तापमान 43 डिग्री से ऊपर चल रहा था, जिससे जीवन बेहाल था। सोमवार रात की बारिश ने वातावरण को ठंडा कर दिया और राहत महसूस हो रही है।

    किसानों ने भी इस बरसात को खेती के लिए लाभकारी बताया। किसान सुरेश पटेल, आशुतोष सिंह, सतेंद्र प्रताप, राम सेवक यादव आदि का कहना है कि समय पर हुई बारिश खरीफ फसलों की बुवाई के लिए अनुकूल है और इससे खेतों में नमी बनी रहेगी।

    हालांकि कचरा रामलीला मैदान, बेला मुंडी , अमिलिया, महेरा, मझियारी आदि कुछ स्थानों पर जलभराव से लोगों को असुविधा भी हुई, लेकिन कुल मिलाकर मौसम के इस बदलाव ने गर्मी से जूझ रहे लोगों को काफी राहत पहुंचाई है।