Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Railway Recruitment: रेलवे ने 1046 टिकट बुकिंग सेवक पदों के लिए निकाली भर्ती, 19 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 09:43 AM (IST)

    उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने प्रयागराज जंक्शन कानपुर सेंट्रल समेत कई स्टेशनों पर जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक (JTBS) के 1046 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 19 अगस्त अंतिम तिथि है। चयनित युवाओं को टिकट बिक्री पर कमीशन मिलेगा। प्रयागराज मंडल के 39 रेलवे स्टेशनों पर नियुक्ति होगी। प्रत्येक टिकट पर दो रुपये कमीशन मिलेगा। यह योजना रोजगार देगी व यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

     जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़, इटावा, विंध्याचल, मानिकपुर और फतेहपुर जैसे स्टेशनों के आसपास जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) के 1046 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त है। चयनित युवाओं को रेलवे टिकट बिक्री के जरिये कमीशन आधारित आय का मौका मिलेगा। प्रयागराज मंडल के 39 प्रमुख रेलवे स्टेशनों के आसपास चयनित युवकों को नियुक्ति मिलेगी। जेटीबीएस स्टेशन परिसर के बाहर टिकट बेचेंगे, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रत्येक टिकट पर दो रुपये का कमीशन दिया जाएगा।

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि यह योजना रोजगार तो उपलब्ध कराएगी, यात्रियों को और बेहतर सुविधा मिलेगी। प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल में सबसे अधिक 45-45 सेवक तैनात होंगे, जबकि अन्य स्टेशनों पर 20 से 40 सेवकों की नियुक्ति होगी।

    इसके अलावा दादरी में 40, मानिकपुर में 32, खुर्जा में 32, फफूंद में 32, चुनार में 25, मीरजापुर में 24, विंध्याचल में 25, सोनभद्र में 25, डभौरा में 25, शंकरगढ़ में 25, मांडा रोड में 25, मेजा रोड में 25, नैनी में 25, भरवारी में 25, सिराथू में 25 जेटीबीएस तैनात होंगे। वहीं, खागा में 25, गोविंदपुरी में 25, पनकी धाम में 25, रूरा में 25, झींझक में 25, अछल्दा में 25, भरथना में 25, मैनपुरी में 25, भोगांव में 25, हाथरस में 25, चोला में 25, वैर में 25, दनकौर में 25, प्रयागराज छिवकी में 24, सूबेदारगंज में 24, फतेहपुर में 24, इटावा में 24, टूंडला में 24, अलीगढ़ में 24, फिरोजाबाद में 20 युवाओं को टिकट बुकिंग सेवक के रूप में काम करने का मौका मिलेगा।