Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News : आलमारी खोली गई तो 40 लाख के आभूषण गायब थे, लाक ठीक करने वाले जीजा-साले की करतूत, गिरफ्तार

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 07:33 PM (IST)

    प्रयागराज पुलिस ने आभूषण चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनके पास से आभूषण बरामद हुए हैं। इनमें से दो बदमाशों में जीजा और एक साले का रिश्ता है। उनके समेत तीन लोगों ने पिछले दिनों एक घर में आलमारी की चाबी बनाने के नाम पर 40 लाख के आभूषण गायब कर दिए थे।

    Hero Image
    प्रयागराज पुलिस की गिरफ्त में आलमारी का लाक ठीक करने के बहाने लाखों के आभूषण उड़ाने वाले बदमाश। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। लाकर, बक्से, आलमारी की चाबी बनवा लो..., लाक ठीक करा लो... की आवाजें आपने भी मुहल्ले-मुहल्ले, गांव-गांव में घरों के सामने सुनी होंगी। साइकिल पर या फिर अपने कंधों पर दर्जनों की संख्या में चाबियों का गुच्छा लटकाकर निकलने वाले ऐसे लोगों से आप भी सावधान हो जाइए। क्योंकि हो सकता है कि कहीं ये लोग चोर, उचक्के या फिर बदमाश न हों। और आपके घरों में चाबी बनाने के नाम पर घुस जाएं और आभूषण, नकदी आदि पार कर दें। ऐसी ही घटना प्रयागराज शहर में हुई। हालांकि पुलिस ने ऐसे गैंग का राजफाश किया है। फिर भी सावधानी सभी को बरतनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलमारी का लाक ठीक करने के बहाने आभूषण व नकदी उड़ाने वाले गैंग का कर्नलगंज व एसओजी नगर ने शुक्रवार को राजफाश किया। जीजा-साले समेत तीन को गिरफ्तार कर लाखों के जेवरात बरामद किया गया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह मप्र के रहने वाले हैं और दूसरे राज्यों व जनपदों में जाकर वारदातों को अंजाम देते हैं। हालांकि, पुलिस की घंटों पूछताछ के बाद भी तीनों ने सिर्फ एक घटना को ही कबूला। पुलिस को संदेह है कि और भी कई घटनाएं तीनों ने की हैं, जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

    कर्नलगंज निवासी परमेश्वर नाथ गोस्वामी के घर की आलमारी का लाक खराब हो गया था। 30 जुलाई की दोपहर उनके घर के बाहर तीन लोग आलमारी व बक्से का लाक ठीक कराने संबंधी आवाज लगा रहे थे। परमेश्वर नाथ के घरवालों ने आवाज सुनी तो उन्हें बुलाया। आलमारी दिखाते हुए बताया कि इनका लाक खराब है। दो लोग लाक बनाने लगे, जबकि तीसरा घर के बाहर ही खड़ा था। करीब 15 मिनट बाद दोनों ने बोला कि लाक ठीक हो गया है। आधे घंटे बाद खोलने की बात कही।

    कुछ देर बाद आलमारी खोली गई तो उसमें रखे करीब 40 लाख के आभूषण गायब थे। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। कर्नलगंज इंस्पेक्टर पीके सिंह रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गए। एसओजी नगर को भी अधिकारियों ने लगाया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग सिर पर पगड़ी बांधे नजर आए।

    शुक्रवार को पुलिस लाइंस में प्रेसवार्ता कर एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव ने बताया कि गुरुवार देर रात आइईआरटी तिराहा के पास तीन संदिग्धों को पकड़ा गया। तीनों ने पगड़ी बांध रखी थी। पूछताछ में अपना नाम रोमी सिंह, राज सिंह व जसपाल सिंह बताया। इसमें रोमी जसपाल का साला है, जबकि राज रोमी का चचेरा भाई है।

    इनके पास से चोरी के लाखाें के आभूषण बरामद कर लिए गए। इसमें अंगूठियां, हार, जंजीर, बेल पत्र, सिक्के, टप्स, मंगलसूत्र, लाकेट, झुमका, कील, बाली आदि था। सात रेती, दो हथौड़ी, दो प्लास, तीन पेचकस, दो छेनी, दो शुम्मी, दो कैचर, दो लाक आलमारी व आलमारियों की करीब 300 अर्धनिर्मित चाबियां भी बरामद की गईं।

    पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह मप्र के बारिया थाना गंधवानी, जिला धार के रहने वाले हैं। चार दिन पहले यहां आए। प्रयागराज जंक्शन के पास एक लाज में किराये पर कमरा लिया। जानसेनगंज से दो साइकिल 15-15 रुपये पर किराये पर ली। वह गली-गली में जाकर आलमारी व बक्से का खराब लाक व ताला ठीक करने के बहाने लोगों के आभूषण व नकदी उड़ाते थे।

    इनकी हुई गिरफ्तारी

    -रोमी सिंह नारंग निवासी ब्लाक कलोनी गंधवानी थाना गंधवानी जिला धार (मप्र)।

    -राज सिंह निवासी ग्राम बारिया थाना गंधवानी जिला धार (मप्र)।

    -जसपाल सिंह निवासी ग्राम बारिया थाना गंधवानी जिला धार (मप्र)।