प्रयागराज न्यूज : 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने पकड़ा, फरार साथियों की तलाश
प्रयागराज में एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने ट्रिपल आइटी चौराहे के पास घेराबंदी कर करके एक व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि उसका नाम बसंत लाल यादव निवासी शाहा उर्फ पीपलगांव है। पुलिस के अनुसार बसंत लाल यादव 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश बदमाश है। उसके साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। इन दिनों पुलिस अपराधियों और बदमाशों की धरपकड़ तेज कर दी है। साथ ही पुलिस पर फायर करने वाले अपराधियों से मुठभेड़ के बाद जवाबी फायरिंग में उनके घायल होने पर गिरफ्तारी भी की जा रही है। इसी क्रम में एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने बुधवार देर रात एक बदमाश को गिरफ्तार किया।
बदमाश को ट्रिपल आइटी चौराहा के पास से पकड़ा गया। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पूछताछ में पुलिस को उसके साथियों के नाम भी पता चले हैं, जो अपराधिक वारदातों में उसके साथ थे। अब इन सभी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
एयरपोर्ट थाने की पुलिस को जानकारी मिली कि ट्रिपल आइटी चौराहे के पास कुछ बदमाश पहुंचने वाले हैं। खबर पाकर पुलिस ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर दी। पुलिस ने घेराबंदी की और एक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसका नाम बसंत लाल यादव निवासी शाहा उर्फ पीपलगांव पता चला।
एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि बसंत लाल यादव पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उस पर धूमनगंज, सोरांव, करेली, एयरपोर्ट थाने में 12 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें हत्या, धोखाधड़ी के भी मामले शामिल हैं। सोरांव पुलिस उस पर गैंग्स्टर के तहत भी कार्रवाई कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।