BDA की बड़ी कार्रवाई, माफिया अतीक अहमद के करीबियों की 60 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चलवाया बुलडोजर; मचा हड़कंप
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 बीघा जमीन पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई साईं विहार कस्यप सिटी जैसे कई इलाकों में की गई। पीडीए उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल शर्मा ने कहा कि शहर में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। दूसरी ओर एक छात्र नेता ने पीडीए के अभियंताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। अवैध प्लाटिंग करने वाले भूमाफिया के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई। अलग-अलग स्थानों पर 60 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग को पीडीए की टीम ने ढहाया।
मो.आफताब, मो.मसरूर, अतुल द्विवेदी, रूपेश द्विवेदी के द्वारा साईं विहार, कस्यप सिटी, कान्हा श्याम डेवलपर्स, रावतपुर में अबरार डेयरी के पास अवैध प्लाटिंग कर भूखंडों की बिक्री की जा रही थी। सूचना पर पीडीए की टीम मौके पर पहुंचकर भूखंडों में तैयार की गई बाउंड्री को जमींदोज कराया। पीडीए की ओर से जिनकी अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई वह माफिया अतीक के करीबी थे। ध्वस्तीकरण के दौरान कुछ लोग विरोध करने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल मौजूद होने के कारण किसी तरह का हंगामा नहीं हुआ।
ढहाई गई अवैध प्लाटिंग में कई भूखंडों की बिक्री भी की जा चुकी है। पीडीए उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल शर्मा का कहना है कि शहर में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
अभियंता के खिलाफ छात्र नेता ने की शिकायत
उधर, पीडीए के कार्यवाहक मुख्य अभियंता कौशलेंद्र चौधरी और सहायक अभियंता विवेक गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार करने का आरोप छात्र नेता अजय सिंह ने लगाया है। मामले को लेकर मुख्यमंत्री के पास भी शिकायती पत्र भेजा गया है। छात्र नेता ने दोनों अभियंताओं पर आरोप लगाय है कि इवि के बेली फार्म हाउस परिसर में सड़क, सबमर्सिबल, टांसफार्मर आदि का कार्य कराने के लिए अभियंता ने नियम को दर किनार करके चहेते फर्म को काम देने का प्रयास किया है। पीडीए उपाध्यक्ष और सचिव से भी मामले की शिकायत की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।