Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat Chunav 2026 : पंचायत चुनाव में ई-बीएलओ एप से भी अपडेट होगी मतदाता सूची, प्रयागराज में क्या है तैयारी

    Panchayat Chunav 2026 प्रयागराज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। चुनाव आयोग ने ई-बीएलओ मोबाइल एप शुरू किया है जिससे मतदाता सूची में नाम जुड़वाना या हटवाना आसान होगा। इस एप से काम करने वाले बीएलओ को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष के होने वाले युवाओं के नाम भी मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे।

    By GYANENDRA SINGH1 Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:50 PM (IST)
    Hero Image
    Panchayat Chunav 2026 प्रयागराज पंचायत चुनाव 2026 मतदाता सूची आनलाइन होगी।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Panchayat Chunav 2026 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 को लेकर आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन की भी तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनाव आयोग की ओर से लांच किए गए ई-बीएलओ मोबाइल एप से भी मतदाता सूची में नाम जोड़वाए अथवा हटवाए जा सकेंगे। मतलब, अब बीएलओ द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य भी आनलाइन हो सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग ने ई-बीएलओ एप के माध्यम से मतदाता सूची को अपडेट करने वाले बीएलओ को 200 रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी देगा। यही नहीं प्रत्येक जिले में प्रथम बीएलओ को 10 हजार, द्वितीय को आठ हजार तथा तृतीय को पांच हजार रुपये भी मिलेंगे। पांच बीएलओ को तीन हजार रुपये सांत्वना पुरस्कार मिलेंगे।

    खास बातें

    -जनपद में ग्राम पंचायतों की संख्या-1540

    -जिले में मतदान केंद्रों की संख्या -1731

    -जनपद में बूथों की संख्या --5269

    -ग्राम पंचायत वार्डों की संख्या-19820

    -क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या -2088

    -जिला पंचायत वार्डों की संख्या-84

    -गांवों में वर्तमान में मतदाता-3402850

    बीएलओ को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

    Panchayat Chunav 2026 एडीएम प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने बताया कि जिन बीएलओ को प्रोत्साहन राशि मिलेगी, उन्हें 50 प्रतिशत से ज्यादा इंट्री ई-बीएलओ एप से करना होगा। बीएलओ एप से सभी बीएलओ को इंट्री करनी है। सभी बीएलओ के मोबाइल पर एप डाउनलोड कराने का कार्य शुरू करा दिया गया है।

    बोले सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)

    Panchayat Chunav 2026 सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सत्यप्रकाश बर्नवाल ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है। बीएलओ घर-घर जाकर सूची पुनरीक्षण कार्य में जुट गए हैं। अब वे एप से आनलाइन भी सूची को अपडेट कर सकेंगे। इस चुनाव की मतदाता सूची में उन युवाओं का नाम भी जोड़ा जा रहा है, जो एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं।