बहरिया पुलिस ने बिजलीपुर नहर पुलिया के पास से चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनमें 10 हजार का इनामी बदमाश रवि पटेल भी शामिल है जो कनेहटी लूट का मुख्य आरोपी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी तमंचे और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ मऊआइमा के व्यापारी से हुई लूट में भी शामिल थे।
संवाद सूत्र, बहरिया। प्रयागराज के बहरिया में मंगलवार को बहरिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। बिजलीपुर नहर पुलिया के पास से चार लुटेरों को दबोच लिया। इसमें 20 मई को बहरिया के कनेहटी और थरवई के मलेथू सीमा पर रिकवरी एजेंट से हुई 85,700 की लूट का मुख्य आरोपित 10 हजार रुपये का इनामिया रवि पटेल भी पकड़ा गया। इसके पास से 20 हजार नकद, एक 315 बोर का तमंचा, लूट मे प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई। इसी प्रकार गिरफ्तार एक 10 मई को मऊआइमा के व्यापारी से एक लाख 10 हजार की हुई लूट का वांछित है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बहरिया थाना अध्यक्ष महेश मिश्रा को सूचना मिली कि बिजली गांव के नहर की पुलिया के पास चार बदमाश मौजूद हैं। पुलिस टीम के वह वहां पहुंचे तो दो बाइक पर सवार चार लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें दौड़ा का दबोच लिया गया। थाने लाकर सभी से पूछताछ चालू हुई तो पता चला कि इन्हीं में 10 हजार का इनामिया बदमाश थरवई थाना क्षेत्र के भुलई का पूरा गांव निवासी रवि पटेल भी मौजूद है। उसके पास से 20 हजार नगद, एक तमंचा व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। यह बाइक कनेहटी मनेथू सीमा पर हुई लूट में शामिल चौथे आरोपी अश्वनी भारतीय के बहन के नाम पर है।
सोरांव थाना क्षेत्र के कमला नगर निवासी आदित्य सिंह पुत्र दारा सिंह के पास से तीन बम, 13,400 लगदी बरामद हुई। थरवई क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी सचिन यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव के पास से तीन बम 15,600 नकदी बरामद की गई। थरवई क्षेत्र के पूरे चंदा गांव निवासी सूरजपाल पुत्र राजकुमार पाल के पास एक तमंचा 315 बर व कारतूस एवं 18,500 लगदी बरामद की गई।
तीनों आरोपित मऊआइमा में व्यापारी से हुई एक लाख 10 हजार की लूट में शामिल थे। पुलिस ने दो बाइक भी बरामद की गई जो लूट की घटनाओं में शामिल की जाती रही है। पुलिस टीम में बहरिया थाना अध्यक्ष महेश मिश्र, वरिष्ठ उप निरीक्षक अमित सिंह, चौकी प्रभारी सिकंदरा शिव प्रसाद वर्मा, उप निरीक्षक रितेश उपाध्याय, हेड कांस्टेबल रामचंद्र वर्मा, कांस्टेबल सुजीत सिंह, शिव शंकर यादव, आशुतोष, अमित के साथ गंगापार की सर्विलांस की टीम शामिल रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।