उत्तर प्रदेश में पड़ोसियों का हाईवोल्टेज ड्रामा... घर में घुसकर मारा-पीटा, युवक के होंठ तक काट दिए
Prayagraj News | प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र में रामचंद्र यादव ने पड़ोसियों पर उनके बेटे सत्यम यादव के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि राज यादव ने सत्यम का होंठ काटकर जमीन पर गिरा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जिसमें मारपीट गाली-गलौज और धमकी के आरोप शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मऊआइमा थाना क्षेत्र के बड़ौरा निवासी रामचंद्र यादव पुत्र मेवा लाल का आरोप है कि किसी बात को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया। जिसके कारण उनके लड़के सत्यम यादव को पड़ोसियों ने घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट घायल कर दिया।
वही आरोप है कि राज यादव पुत्र फूलचंद यादव ने सत्यम यादव के होंठ को काटकर जमीन पर गिरा दिया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ व गाली गलौज तथा धमकी के आरोप में राज यादव पुत्र फूलचंद, शुभम यादव पुत्र देवेंद्र व विभु यादव पुत्र रामदुलार तथा फूलचंद यादव पुत्र मेवा लाल निवासी गण बड़ौरा मऊआइमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।