Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Crime News : युवक की गला रेतकर हत्या, सीने पर भी चाकू से किए कई वार, नैनी में वारदात

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 06:19 PM (IST)

    प्रयागराज में शुक्रवार शाम महेवा गेट के पास एक युवक सुऐब की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सीने पर भी कई वार किए गए। दिनदहाड़े हत्या से आक्रोशित लोगों ने रीवा मार्ग पर जाम लगा दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।

    Hero Image
    प्रयागराज के नैनी में युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों को समझाती पुलिस। जागरण

    संसू, नैनी (प्रयागराज)। प्रयागराज में अपराधियों को मानो पुलिस का डर ही नहीं रह गया है। शायद तभी तो वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बेखौफ होकर फरार हो जाते हैं। ऐसी ही घटना शुक्रवार शाम को यमुनापार के नैनी इलाके में हुई। युवक की सरेराह हत्या कर बदमाश फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरेराह महेवा गेट के समीप शुक्रवार की शाम लगभग 4:30 बजे एक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। यही नहीं, उसके सीने में भी चाकू से कई वार किए गए। दिनदहाड़े हुई हत्या से लोगों में खलबली मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए। 

    हत्या की वारदात के बाद आक्रोशित युवक के परिवार के सदस्यों के साथ ही अन्य लोगों ने रीवा मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। हत्याराें की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना पाकर नैनी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गई।

    नैनी थाना क्षेत्र के वल्दी का पूरा मोहब्बतगंज निवासी 35 वर्षीय सुऐब पुत्र तस्लीम ने कुछ दिन पहले महेवा गेट के समीप रहने वाले एक व्यक्ति को ई-रिक्शा बेचा था। शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे वह उस व्यक्ति से रुपये लेने गया था। इसी दौरान कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया। इसके बाद चार लोगों ने उसे घेर लिया। पहले उसकी पिटाई की गई और फिर चाकू से उसके गले पर वार कर दिया गया।

    वह खून से लथपथ होकर सड़क पर गिरा तो उसके सीने पर चाकू से एक के बाद एक कई प्रहार किए गए। दिनदहाड़े सरेआम युवक की हत्या से हर कोई दहल गया। राहगीरों में खलबली मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। महेवा गेट के आसपास की दुकानें बंद हो गईं। कुछ ही देर में मृतक के स्वजन के साथ बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। रीवा मार्ग पर रास्ता जाम कर दिया।

    युवक पर धारदार हथियार से हमला कर किया लहूलुहान

    सैदपुर चौराहे के पास बाइक में टक्कर मारने का विरोध करने पर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया। पीड़ित ने करेली थाने में बुलेट एवं बाइक सवार चार युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपितों की तलाश कर रही है। करेली के सैदपुर निवासी श्याम पाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 29 जून को बाइक से जा रहा था। तभी सैदपुर चौराहे के पास बुलेट एवं बाइक सवार चार लोगों ने बाइक में टक्कर मार दिया। विरोध किया तो आरोपित धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया और बेहोश हो गया।