Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन में गूंजी किलकारी, कन्नौज की लम्मीना ने 'लक्ष्मी' को दिया जन्म, गाजियाबाद से सासाराम जा रही थी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:59 PM (IST)

    प्रयागराज जंक्शन पर एक महिला ने ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया। आरपीएफ और मेडिकल टीम ने तुरंत सहायता प्रदान कर सुरक्षित प्रसव कराया। कन्नौज की रहने वाली लक्ष्मीना कुमारी गाजियाबाद से सासाराम जा रही थी जब उसे प्रसव पीड़ा हुई। यात्रियों ने तालियां बजाकर आरपीएफ और मेडिकल टीम की सराहना की। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    प्रयागराज जंक्शन पर बच्चे को जन्म देने के बाद अस्पताल में लक्ष्मीना कुमारी व आरपीएफ कांस्टेबल गीता। सौ. आरपीएफ

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज जंक्शन पर शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे एक महिला ने ट्रेन के अंदर ही बच्ची को जन्म दिया। घटना प्लेटफार्म नंबर पांच की है, ट्रेन जैसे ही यहां पहुंची, आरपीएफ व मेडिकल टीम ने ट्रेन के अंदर ही मदद पहुंचाई और सुरक्षित प्रसव कराया गया। किलकारी गूंजी तो कोच में तालियां बजने लगी और यात्रियों ने आरपीएफ व मेडिकल टीम की सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नौज के के सराय दौलत गांव की रहने वाली 25 वर्षीय लक्ष्मीना कुमारी (पटना विशेष ट्रेन से) गाजियाबाद से सासाराम जा रही थी। गोविंदपुरी कानपुर से आगे ट्रेन बढ़ने पर उन्हें प्रसव पीड़ा होने लगी तो मदद मांगी गई।

    सूचना पर आरपीएफ कांस्टेबल गीता, एसआइ विवेक कुमार, कांस्टेबल निशा यादव प्लेटफार्म पांच पहुंची। ट्रेन आई तो उसमें चादर का घेरा बनाकर मेडिकल स्टाफ के सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया। मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं, उन्हें एम्बुलेंस से डफरिन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित मीना ने बताया कि महिला के पति जितेंद्र और उनकी बहन मदद के लिए प्रयागराज आ रहे हैं। "ऑपरेशन मातृशक्ति" यात्री को सुरक्षित अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है, जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।