डिजिटल अरेस्ट से लेकर नार्को आतंकवाद तक... UPPSC- PCS परीक्षा में पूछे गए कुछ ऐसे सवाल
UPPSC- PCS Exam 2024 | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2024 मुख्य परीक्षा में डिजिटल अरेस्ट नार्को आतंकवाद जैसे आधुनिक विषयों पर प्रश्न पूछे गए। सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्रों में प्रशासनिक नैतिकता लोक सेवा मूल्यों और समसामयिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया। परीक्षार्थियों से डिजिटल युग में नागरिक स्वतंत्रता और साइबर अपराध जैसे विषयों पर राय मांगी गई।

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2024 मुख्य परीक्षा के तीसरे दिन मंगलवार को परीक्षा का रुझान बदलती प्रशासनिक आवश्यकताओं की ओर दिखा। पहली पाली में सामान्य अध्ययन तृतीय प्रश्नपत्र में पारंपरिक प्रशासनिक और विकासपरक विषयों के साथ-साथ डिजिटल अरेस्ट, नार्को आतंकवाद, भारतीय वैमानिक शास्त्र, साइबर खतरे जैसे समसामयिक और जटिल विषयों से भी प्रश्न पूछे गए।
दूसरी पाली में चतुर्थ प्रश्नपत्र में लोकसेवकों के आचरण, नैतिकता, अंतरद्वंद्व और विवेकपूर्ण निर्णयों से संबंधित प्रश्न आए। लखनऊ और प्रयागराज के 34 केंद्रों पर 29 जून से चल रही मुख्य परीक्षा दो जुलाई तक होगी। मंगलवार को सामान्य अध्ययन तृतीय पत्र के प्रश्न संख्या सात में प्रश्न था- डिजिटल अरेस्ट क्या है?
विगत तीन वर्षों में भारत में डिजिटल अरेस्ट की समस्या से सर्वाधिक प्रभावित राज्य कौन-से हैं? इस दिशा में भारत सरकार द्वारा उठाए गए प्रभावी उपायों का उल्लेख करें। इस प्रश्न से परीक्षार्थियों के ज्ञान संग डिजिटल युग में नागरिक स्वतंत्रता, साइबर अपराध, डेटा सुरक्षा और नीति निर्माण की समझ को परखा गया।
एक प्रश्न भारतीय ज्ञान परंपरा आधारित वैमानिकी शास्त्र की तुलना आधुनिक वैमानिकी शास्त्र से करने और इस क्षेत्र में अनुसंधान के लिए विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विभाग की नीतियों पर आधारित था। ----- नार्को आतंकवाद पर प्रश्न तृतीय प्रश्नपत्र के अंतिम प्रश्नों में शामिल 'नार्को आतंकवाद" पर आधारित प्रश्न (प्रश्न संख्या 19) 'पूरे देश में नार्को-आतंकवाद एक गंभीर खतरे के रूप में उभरा है।
इससे निपटने के लिए उपयुक्त उपाय सुझाइए' से ड्रग्स की तस्करी और आतंकवादी फंडिंग के बीच के संबंधों का विश्लेषण संबंधी इस प्रश्न से परीक्षार्थियों की नीति निर्माण और सुरक्षा बोध की परीक्षा ली गई।
प्रथम प्रश्नपत्र में पारंपरिक विषयों जैसे खाद्य प्रसंस्करण, भूदान आंदोलन, बजट नीति, सिंचाई योजनाएं और पारिस्थितिकी, बफर स्टाक, गरीबी उन्मूलन व बजट नियोजन पर आधारित प्रश्न आए। वहीं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की आपदा प्रबंधन में भूमिका, सामाजिक संजाल स्थलों के दुष्प्रभाव जैसे विषयों पर भी प्रश्न आए।
केस स्टडी देकर पूछा- नगर आयुक्त होते तो क्या लेते निर्णय सामान्य अध्ययन चतुर्थ प्रश्नपत्र नैतिकता, प्रशासनिक आचरण और लोकसेवा मूल्यों के केंद्र में रहा।
प्रश्नपत्र में सामाजिक और प्रशासनिक परिप्रेक्ष्य में लोकसेवकों की भूमिका, आचरण संहिता, नीति-निर्माण, सहानुभूति और सांवेगिक बुद्धि जैसे विषयों पर सवाल पूछे गए। केस स्टडी आधारित प्रश्न में अभ्यर्थी को नगर आयुक्त के रूप में एक बदहाल प्रतिष्ठित स्कूल की बुनियादी सुविधाओं को लेकर क्या कदम उठाए जाएं, यह पूछा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।