Prayagraj की रेशमा ने बर्मिंघम में लहराया तिरंगा, वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में जीता गोल्ड
यूपी पुलिस की कांस्टेबल रेशमा पटेल ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया है। उन्होंने 5 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में 41 मिनट में दूरी तय कर पहला स्थान हासिल किया। रेशमा ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने भाई इंद्रजीत पटेल को दिया है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। यूपी पुलिस में कांस्टेबल रेशमा पटेल ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में स्वर्ण जीत कर भारत का मान बढ़ाया है। बर्मिंघम (अलाबामा, अमेरिका) में आयोजित इस प्रतियोगिता में रेशमा ने वाक रेस स्पर्धा जीत ली।
ट्रैक पर तिरंगा लहराते रेशम भावुक भी हो उठीं। उन्होंने पांच किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में 41 मिनट में दूरी तय कर पहला स्थान पाया। प्रतियोगिता सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू हुई, जो भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे थी।
दैनिक जागरण से फोन पर हुई बातचीत में रेशमा ने जीत का श्रेय अपने भाई, अंतरराष्ट्रीय एथलीट इंद्रजीत पटेल को दिया। कहा कि यह स्वर्ण पदक सिर्फ एक मेडल नहीं, बल्कि उनके गांव, परिवार और देश का सम्मान है।
कहा कि भाई इंद्रजीत ने भरोसा किया, मुझे प्रेरित किया और हर कदम पर साथ दिया। माता-पिता ने हमेशा हौसला बढ़ाया। कहा कि विश्व स्तर पर जीतने का अहसास अवर्णनीय है। वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में 70 से अधिक देशों के 8,500 से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।
तिली का पूरा वासियों ने मनाई खुशी
रेशमा की इस उपलब्धि ने सोरांव तहसील में उनके गांव तिली का पूरा में जश्न का माहौल बना दिया। लोगों ने खुशी मनाई। खिलाड़ी के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा दिया, और इंटरनेट मीडिया पर जीत की चर्चा संदेशों में प्रसारित होती रही।
परिवार ने जताया गर्व
यूथ ओलंपियन इंद्रजीत पटेल ने कहा कि रेशमा की कहानी एक साधारण गांव की लड़की से वैश्विक मंच तक की प्रेरणादायक यात्रा है, जो हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। एक भाई, एक भारतीय होने के नाते वे इसे बहुत अच्छे से महसूस कर रहे हैं। पिता विजय बहादुर पटेल, मां निर्मला देवी और बहन रोजी पटेल ने उनकी उपलब्धि पर गर्व जताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।