प्रयागराज में LPG सिलेंडरों से लदे ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी
नैनी में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन से एलपीजी सिलेंडर लेकर अंबेडकर नगर जा रहे एक ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। यह घटना नए पुल पर हुई जिससे अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने कुछ देर के लिए यातायात बंद कर दिया था जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।

संवाद सूत्र, नैनी। औद्योगिक क्षेत्र के भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन से एलपीजी गैस सिलेंडर लादकर अंबेडकर नगर जा रहे ट्रक में नए पुल के ऊपर पहुंचते ही शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे वहां अफरा तफरी मच गई।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों तरफ की यातायात को कुछ देर के लिए बंद कर दिया था, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।
मांडा थाना क्षेत्र के देलगांव निवासी तेज प्रताप सिंह भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन से एक ट्रक पर 529 गैस सिलेंडर लादकर अंबेडकर नगर के लिए निकला था। उसकी ट्रक जैसे ही नए पुल पर पहुंची केबिन में आग लग गई। उसने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पुल के दोनों और यातायात को कुछ देर के लिए ठप कर दिया। फायर ब्रिगेड ने तत्काल आग़ को बुझाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। आग बुझाने के बाद यातायात को चालू किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।