Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News:देवर-भाभी में हुई कहासुनी, झोंका फायर; बीच-बचाव कर रहे पिता-पुत्र को मार दी गोली

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 03:28 PM (IST)

    Prayagraj News नवाबगंज के सरखेलपुर गांव में रविवार सुबह दीवार बनाने के विवाद में देवर-भाभी के बीच कहासुनी हो गई। युवक ने अपनी भाभी पर फायरिंग कर दी लेकिन वह बच गई। फिर उसने बीच-बचाव कर रहे पिता-पुत्र को गोली मार दी। फायरिंग में उसका भाई भी घायल हो गया। तीनों को अस्पताल ले जाया गया। हमलावर की तलाश में छापेमारी कर रही है।

    Hero Image
    देवर-भाभी में हुई कहासुनी, झोंका फायर; बीच-बचाव कर रहे पिता-पुत्र को मार दी गोली

    संवाद सूत्र, श्रृंगवेरपुर : नवाबगंज के सरखेलपुर गांव में रविवार सुबह दीवार बनाने के विवाद में देवर-भाभी के बीच कहासुनी हो गई। युवक ने अपनी भाभी पर फायरिंग कर दी, लेकिन वह बच गई। फिर उसने बीच-बचाव कर रहे पिता-पुत्र को गोली मार दी। फायरिंग में उसका भाई भी घायल हो गया। तीनों को अस्पताल ले जाया गया। हमलावर की तलाश में छापेमारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरखेलपुर गांव निवासी 55 वर्षीय मोहसिना बानो अपने मकान के सामने पुरानी दीवार तोड़कर नई दीवार बना रही हैं। रविवार सुबह राजगीर आया तो देवर शहनवाज से मोहसिना का विवाद हो गया। मोहसिना ने परिवार के निसार अहमद को बुलाया। निसार बेटे फिरोज के साथ आकर शहनवाज को समझा रहे थे, तभी उसने पिस्टल से भाभी पर फायरिंग कर दी।

    इसे भी पढ़ें: फाटक के जाम में फंसी एंबुलेंस में प्रसव, दर्द से छटपटाती रही गर्भवती; नवजात की मौत

    दोनों के पेट में लगी गोली

    गोली मोहसिना के बगल से निकल गई। इसके बाद शहनवाज ने 58 वर्षीय निसार और 26 वर्षीय बेटे फिरोज पर फायरिंग की। दोनों के पेट में गोली लगी। इसी दौरान शहनवाज के भाई 45 वर्षीय शहंशाह के भी पैर में गोली लग गई।

    फायरिंग की आवाज सुनकर बाद गांववाले जुटे तो हमलावर शहनवाज भाग गया। घायल निसार और फिरोज को परिवार के लोग कौड़िहार में सीएचसी ले गए, जहां से एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। निसार की हालत नाजुक है।

    इसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, आठ करोड़ रुपये की भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

    नवाबगंज पुलिस के साथ एसीपी सोरांव शैलेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर में घायल पड़े आरोपित के भाई शहंशाह को भी अस्पताल पहुंचाया। डीसीपी रवि शंकर निम पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली। घायल फिरोज से तहरीर लेकर पुलिस ने शहनवाज के खिलाफ केस दर्ज किया है।